यह ख़बर 16 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मिजोरम चुनाव : उम्मीदवारों की संपत्ति 250 प्रतिशत तक बढ़ी

नई दिल्ली:

मिजोरम की अर्थव्यवस्था भले ही भारतीय अर्थव्यवस्था की करीब दोगुनी रफ्तार 10.37 प्रतिशत से बढ़ रही है लेकिन यह रफ्तार उसके नेताओं की पिछले पांच वर्ष में संपत्ति की बढ़ती गति की तुलना में बहुत कम है।

वर्ष 2008 के विधानसभा चुनावों में उतर चुके और अब फिर से भाग्य अजमा रहे 140 में 66 उम्मीदवारों की संपत्ति 250 प्रतिशत बढ़ी है।

वर्ष 2008 में 66 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 74,54,894 रुपये थी जो बढ़कर 2,6126,335 रुपये हो गई। इस प्रकार औसत वृद्धि 1,86,71,441 रुपयों की रही।

उम्मीदवारों द्वारा चुनाव के लिए दिए गए संपत्ति के ब्यौरे से मिजोरम इलेक्शन वाच और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म्स ने ये आंकड़े जुटाए हैं।

चुनाव में पुन: उतर रहे 36 विधायकों की आय में 217 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्ष 2008 में उनकी औसत संपत्ति 82.81 लाख रुपये थी जो बढ़कर 2.62 करोड़ रुपये हो गई। और औसत वृद्धि 1.79 करोड़ रुपये की हुई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आपराधिक मामलों की बात करें तो 142 में से तीन के खिलाफ मामले दर्ज हैं जिसमें से दो खिलाफ गंभीर आरोप हैं।