यह ख़बर 10 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली में हम फिर चुनाव लड़ने को तैयार : हर्षवर्धन

नई दिल्ली:

दिल्ली में सरकार बनाने के प्रति अनिच्छा प्रकट करते हुए भाजपा ने मंगलवार को कहा कि उसके पास बहुमत नहीं है और वह फिर से चुनाव लड़ने को तैयार है।

दिल्ली में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हषर्वर्धन को औपचारिक रूप से प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पार्टी विधायकों ने भाजपा विधायक दल का नेता चुना। प्रदेश में भाजपा को 31 सीट पर जीत मिली, जबकि उसकी सहयोगी अकाली दल ने एक सीट पर जीत दर्ज की।

हषर्वर्धन ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, यह हमारे और दिल्ली की जनता के लिए निराशाजनक स्थिति है, लेकिन वर्तमान तकनीकी कारणों के कारण सरकार का गठन नहीं किया जा सकता है। हमारे पास स्थिर सरकार के लिए पर्याप्त संख्याबल नहीं है और एक बार फिर चुनाव लड़ने को तैयार हैं, अगर ऐसी स्थिति आती है।

उन्होंने कहा, हम विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आए हैं, लेकिन कुछ सीटें कम रह गईं (बहुमत से)। हम अनैतिक तरीके से न तो सरकार बनाने को इच्छुक हैं और न ही ऐसा कोई प्रयास कर रहे हैं। हषर्वर्धन ने कहा, चाहे हम सरकार बनाएं या नहीं, हम लोगों की सेवा करना जारी रखेंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com