यह ख़बर 11 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

नौ प्रतिशत आरक्षण की बात नई नहीं : खुर्शीद

खास बातें

  • केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को कहा कि मुस्लिमों को नौ प्रतिशत आरक्षण देने की बात कह कर हमने कौन सी नई बात कह दी है।
बदायूं:

केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को कहा कि मुस्लिमों को नौ प्रतिशत आरक्षण देने की बात कह कर हमने कौन सी नई बात कह दी है। आन्ध्र प्रदेश, बिहार और कर्नाटक में तो पहले से ही यह लागू है उस पर तो भाजपा कोई शिकायत नहीं करती लेकिन जब हम उत्तर प्रदेश में देने की बात करते है तो इसको लेकर नाहक हंगामा खड़ी करती है।

खुर्शीद ने बिसौली विधान सभा क्षेत्र में एक जनसभा में बोलते हुए कहा कि हम तो मुस्लिमों को आरक्षण देने के साथ-साथ यह भी कह रहे कि हम बैंक लोन में 15 प्रतिशत का आरक्षण भी अल्प संख्यकों को देंगे।

भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी के बयान पर खुर्शीद ने कहा कि भाजपा का यह कहना गलत है कि कांग्रेस आरक्षण के नाम पर देश को तोड़ रही है।

टीएमसी के उत्तर प्रदेश में 100 सीटो पर प्रत्याशी उतारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन टीएमसी कांग्रेस के साथ बना रहेगा चुनावों में सभी पार्टियां अपने प्रत्याशी उतारती है इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्ना और रामदेव के कांग्रेस के खिलाफ चुनाव प्रचार करने के सवाल पर खुर्शीद ने कहा कि अन्ना टीम आये उनका स्वागत है।