यह ख़बर 02 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मुलायम पर मुसीबत आई तो मदद करूंगा : अमर सिंह

खास बातें

  • अमर सिंह ने कहा, ‘‘मुलायम ने भले ही अपने सारे दरवाजे मेरे लिए बंद कर दिए हों, लेकिन अगर भविष्य में वह किसी विपत्ति में पड़ते हैं, तो मैं उनका पूरा सहयोग करूंगा।’’
बलिया:

समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव और राष्ट्रीय लोकमंच के अध्यक्ष अमर सिंह ने गुरुवार को कहा कि भविष्य में अगर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर कोई मुसीबत आई, तो वह उनकी हरसंभव मदद करेंगे।

सिंह ने जिले के सिंकदरपुर में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा, ‘‘मुलायम सिंह ने भले ही अपने सारे दरवाजे मेरे लिए बंद कर दिए हों, लेकिन अगर भविष्य में मुलायम किसी विपत्ति में पड़ते हैं, तो मैं उनका पूरा सहयोग करूंगा।’’ हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर सपा प्रमुख धन की लूट-खसोट के मामले में फंसते हैं, तो वह उनकी मदद नहीं करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सपा से निष्कासन के बाद राष्ट्रीय लोकमंच का गठन करने वाले सिंह ने खुलासा किया कि उनकी तथा सांसद जयाप्रदा की आज लखनऊ हवाई अड्डे पर मुलायम सिंह से मुलाकात हुई थी। बकौल अमर सिंह, उन्होंने तथा जयाप्रदा ने यादव के पैर छुए और गुजारिश की कि वह बलात्कार पीड़ित महिलाओं को नौकरी देने की अपनी चुनावी घोषणा को वापस ले लें।