यह ख़बर 14 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पंजाब चुनाव में 83 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति

खास बातें

  • पंजाब में बरनाला के कांग्रेसी विधायक केवल ढिल्लों सबसे धनी नेता हैं। उनके परिवार की संपति करीब 136 करोड़ रुपये है। ढिल्लों के पास सिर्फ 17 लाख रुपये की तो घड़ियां ही हैं।
नई दिल्ली:

देश के नेता कितने अमीर हैं, इस बात का अंदाजा पांच राज्यों में हो रहे चुनावों से लगाया जा सकता है। उम्मीदवारी के लिए दिए गए अपने हलफनामे के आधार पर यह बात सामने आई है कि पंजाब में करीब 83 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। इसके बाद गोवा का नंबर आता है, जहां 67 करोड़पति उम्मीदवार हैं। 37 फीसदी करोड़पतियों के साथ यूपी तीसरे स्थान पर है।

पंजाब में बरनाला के कांग्रेसी विधायक केवल ढिल्लों सबसे धनी नेता हैं। उनके परिवार की संपति करीब 136 करोड़ रुपये है। ढिल्लों के पास सिर्फ 17 लाख रुपये की तो घड़ियां ही हैं। इसके अलावा उनके पास करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां भी हैं। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पंजाब के सबसे धनी मंत्रियों में शुमार हैं। सुखबीर के पास 76.36 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com