यह ख़बर 07 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आईएएस के तबादले का वाड्रा से रिश्ता नहीं : आयोग

खास बातें

  • चुनाव आयोग ने कहा कि तबादले का फैसला पहले ही हो चुका था और वह अमेठी में चुनाव कराकर ही अपनी नई पोस्टिंग पर गोवा जाएंगे।
लखनऊ:

कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के अमेठी दौरे पर उनका काफिला रोकने वाले आईएसएस का तबादला रोक दिया गया है। चुनाव आयोग ने कहा कि उनके तबादले का फैसला पहले ही हो चुका था और इसका काफिला रोके जाने की घटना से कोई लेना−देना नहीं है। आयोग का कहना है कि आईएएस का प्रमोशन हुआ है और उन्हें गोवा में कलेक्टर बनाकर भेजा जाएगा। हालांकि वह अमेठी में चुनाव कराकर ही अपनी नई पोस्टिंग पर गोवा जाएंगे।

2005 बैच के आईएएस पवन सेन बतौर पर्यवेक्षक अमेठी में तैनात थे। रॉबर्ट वाड्रा ने कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में गौरीगंज में बाइक रैली निकाली, लेकिन रैली में इजाजत से ज्यादा बाइक और बिना हेलमेट बाइक चलाने को आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए एसडीएम ने रैली को रोक दिया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com