यह ख़बर 05 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

विधानसभा चुनाव : वोटों की गिनती की तैयारी पूरी

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में वोटों की गिनती की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी।
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में एक्ज़िट पोल के नतीजों से नए चुनावी समीकरणों की आहट पाकर सभी राजनीतिक दलों ने अपने−अपने मोहरे बैठाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि सबकी नज़रें 6 मार्च यानी मंगलवार पर टिकी हैं।

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में वोटों की गिनती की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी और उम्मीद है कि कुछ ही घंटों में सभी नतीजे सामने आ जाएंगे। उत्तर प्रदेश में 65 केन्द्रों पर मतगणना होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कुशीनगर, आज़मगढ़ और छत्रपति साहूजी महाराजनगर को छोड़कर हर ज़िले में एक−एक मतगणना केन्द्र होगा। इन तीन ज़िलों में दो−दो जगहों पर वोटों की गिनती की जाएगी।