विधानसभा चुनाव 2014

हरियाणा जनहित कांग्रेस ने बीजेपी से नाता तोड़ा, लगाया धोखे का आरोप

हरियाणा जनहित कांग्रेस ने बीजेपी से नाता तोड़ा, लगाया धोखे का आरोप

,

कुलदीप बिश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी को धोखा देने वाली पार्टी ठहराया है। उन्होंने अब विनोद शर्मा की पार्टी से तालमेल कर लिया है।

टूटते गठबंधनों और नए समीकरणों से हरियाणा चुनाव हुए रोचक

टूटते गठबंधनों और नए समीकरणों से हरियाणा चुनाव हुए रोचक

,

हरियाणा में अगले महीने प्रस्तावित विधानसभा चुनावों में बड़े दावेदारों के अलावा नए दलों और नये गठबंधनों से राजनीतिक परिदृश्य में रोचकता आ गई है।

भाजपा ने हरियाणा के लिए तय किया 'मिशन 60 प्लस'

भाजपा ने हरियाणा के लिए तय किया 'मिशन 60 प्लस'

,

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अगले महीने होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों की तैयारियों में पूरे जोर-शोर से जुट गई है। पार्टी ने अपने लिए 'मिशन 60 प्लस' तय किया है जिसका मकसद हरियाणा की कम से कम 60 विधानसभा सीटें हासिल करना है।

हरियाणा चुनाव : बीजेपी ने 47 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की, सुषमा की बहन को भी टिकट

,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की आज हुई बैठक में 15 अक्तूबर को होने जा रहे हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी ने अपने शेष 47 उम्मीदवारों के नामों की आज घोषणा कर दी।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की

,

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में शिवसेना-भाजपा गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे पर दरार के कयासों को दूर करने के प्रयास के तहत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार रात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।

मोदी लहर पर भरोसा न करें, शिवसेना ने किया कार्यकर्ताओं को आगाह, कमर कसने की दी सलाह

मोदी लहर पर भरोसा न करें, शिवसेना ने किया कार्यकर्ताओं को आगाह, कमर कसने की दी सलाह

,

बिहार उपचुनावों में राजद-जदयू-कांग्रेस के गठबंधन से हार का सामना करने के बाद भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 'महायुति' को कमर कसने की जरूरत है और साथ ही उसे 'मोदी लहर' की ओर निहारना बंद करना होगा।

हरियाणा विधानसभा चुनावों में सिख वोटों की सियासत

हरियाणा विधानसभा चुनावों में सिख वोटों की सियासत

,

लड़ाई सिख वोटरों की है। कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोक दल के बीच तलवारें खिंच गई हैं। आईएलएलडी ने अकाली दल सुप्रीमो और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को अपना स्टार प्रचारक बनाया है। जवाब में कांग्रेस ने भी पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को मैदान में उतारने का फ़ैसला किया है।

महाराष्ट्र में दलबदल जोरों पर, एनसीपी के दो दिग्गज बीजेपी में शामिल

महाराष्ट्र में दलबदल जोरों पर, एनसीपी के दो दिग्गज बीजेपी में शामिल

,

महाराष्ट्र बीजेपी ने एक हफ्ते में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो दिग्गजों को कमल थमा कर अपने पाले में शामिल कर लिया है। पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजय कुमार गावित को शनिवार के दिन बीजेपी नेता एकनाथ खडसे ने पार्टी में शामिल किया।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी ने अकेले चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

,

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अकेले चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया। पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने मुंबई में चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए उम्मीद जताई की 'जनता उन्हें चौथी बार सरकार बनाने का मौका देगी।'

नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे पर चुटकी लेते हुए कहा, 'भाग गए क्या..'

नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे पर चुटकी लेते हुए कहा, 'भाग गए क्या..'

,

शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने खुद चुनाव लड़ने की संभावनाओं को खारिज कर दिया है। उद्धव के मैदान पर हटने के बाबत सवाल पूछे जाने पर कांग्रेस के नेता नारायण राणे ने उनपर चुटकी लेते हुए कहा, 'वह भाग गए क्या?'

‘लव जिहाद’ मुद्दा चुनाव से पहले तनाव पैदा करने की कोशिश : पृथ्वीराज चव्हाण

‘लव जिहाद’ मुद्दा चुनाव से पहले तनाव पैदा करने की कोशिश : पृथ्वीराज चव्हाण

,

शिवसेना-भाजपा गठजोड़ पर प्रहार करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि ‘लव जिहाद’ का मुद्दा धार्मिक तनाव पैदा करने के लिए और चुनावी कामयाबी के लिए जानबूझ कर की गई कोशिश है।

बज गया बिगुल, हरियाणा, महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर को मतदान, मतगणना 19 को

बज गया बिगुल, हरियाणा, महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर को मतदान, मतगणना 19 को

,

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। दोनों राज्यो में एक साथ 15 अक्टूबर को मतदान कराए जाएंगे। मतों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी। दोनों राज्यो में विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 20 सितंबर को जारी की जाएगी।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : सीटों के बंटवारे पर शिवसेना-बीजेपी में 'आमना−सामना'

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : सीटों के बंटवारे पर शिवसेना-बीजेपी में 'आमना−सामना'

,

शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में कहा, गठबंधन के सहयोगियों को जीत का सपना देखना चाहिए। उसके लिए सभी दलों को अधिक सीटें पाने की इच्छा त्याग देनी चाहिए। यह कहना कि जब हमें बहुत सारी सीटें मिलेंगी, तभी गठबंधन में रहेंगे, यह सही नहीं है।

महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी-शिवसेना में तनाव बरकरार

महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी-शिवसेना में तनाव बरकरार

,

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है, लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर शिवसेना और बीजेपी गठबंधन में तनाव बरकरार है। महाराष्ट्र बीजेपी प्रवक्ता ने तो यहां तक कह दिया कि दोनों दलों में बातचीत बंद है।

टकराव जारी : बीजेपी को 135 सीटें देना मुमकिन नहीं : उद्धव ठाकरे

टकराव जारी : बीजेपी को 135 सीटें देना मुमकिन नहीं : उद्धव ठाकरे

,

उद्धव ठाकरे ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं करूंगा, जिससे गठबंधन टूटे। 25 साल पुराना गठबंधन है, विकल्प देखेंगे। बार-बार ऐसा होता है, लेकिन हम साथ हैं। बीजेपी से हमारी बातचीत जारी है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : 'इस पार' या 'उस पार' की कहानी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : 'इस पार' या 'उस पार' की कहानी

,

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ऐसे दोराहे पर खड़े हैं, जहां एक-दूसरे के साथ की कसमें तो गठबंधन के दोनों सहयोगी खा रहे हैं, लेकिन नीयत पर शक भी साथ-साथ चल रहा है।

महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर गठबंधनों में खींचतान

महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर गठबंधनों में खींचतान

,

महाराष्ट्र में 25 साल पुराना बीजेपी−शिवसेना और दूसरा 15 साल पुराना कांग्रेस−एनसीपी गठबंधन डगमगा रहा है। राज्य में 15 अक्टूबर को वोट पड़ने है, लेकिन अब तक गठबंधन सहयोगियों में सीटों का बटवारा नहीं हुआ है।

नौ निर्दलीय विधायक एनसीपी में शामिल, पार्टी 144 सीटों पर अडिग

नौ निर्दलीय विधायक एनसीपी में शामिल, पार्टी 144 सीटों पर अडिग

,

विधानसभा चुनावों से पहले एनसीपी में आज उस समय जोश भर गया जब एक मंत्री सहित नौ निर्दलीय विधायक पार्टी में शामिल हुए। एनसीपी ने कहा कि वह अगले महीने होने वाले चुनावों में महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 में से 144 सीटों पर उम्मीदवार उतारने पर अडिग है।

बीजेपी को उपचुनाव के नतीजे से सबक लेना चाहिए : शिवसेना सूत्र

बीजेपी को उपचुनाव के नतीजे से सबक लेना चाहिए : शिवसेना सूत्र

,

शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा, 'ये नतीजे केंद्र में मोदी सरकार के प्रदर्शन को नहीं दर्शाते हैं।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपचुनाव के ये नतीजे बीजेपी के लिए एक सबक होने चाहिए। मोदी लहर की हमारी आलोचना को इन नतीजों से बल मिलता है।

उपचुनाव के नतीजों पर बीजेपी को शिवसेना की नसीहत, 'कदम जमीन पर रखें'

उपचुनाव के नतीजों पर बीजेपी को शिवसेना की नसीहत, 'कदम जमीन पर रखें'

,

शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक संपादकीय में कहा गया, "लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत हासिल की थी, लेकिन अब उपचुनाव के परिणाम विपरीत रहे हैं। यह महाराष्ट्र के चुनाव के लिए एक सबक है। यह सबके लिए सबक है। लोगों को हल्के में मत लीजिए।"

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com