चुनाव में जीते या हारे, असम के लिए काम करता रहेगा केंद्र : नितिन गडकरी

चुनाव में जीते या हारे, असम के लिए काम करता रहेगा केंद्र : नितिन गडकरी

केंद्रीय परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी की फाइल फोटो

गुवाहाटी:

केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के परिणाम पर ध्यान दिये बगैर केंद्र असम के विकास के लिए लगातार काम करता रहेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर केंद्र और राज्य दोनों में एक ही पार्टी की सरकार रहेगी, तो राज्य में आने वाले अवैध प्रवासियों के मुद्दे का बेहतर समाधान हो सकता है।

केंद्रीय परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यहां तक कि अगर बीजेपी हार जाती है और कांग्रेस सत्ता में आती है, तब भी हम असम में लगातार बुनियादी ढांचे का विकास करेंगे। विकास के साथ कोई राजनीति नहीं होगी। हाल ही में मैंने बिहार में सड़कों के निर्माण के लिए पैकेज की घोषणा की थी।' वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि अगर उनकी पार्टी सरकार बनाने में असफल रहती है तो क्या असम में बुनियादी विकास पर केंद्र का समर्थन लगातार जारी रहेगा।

गडकरी ने दावा किया, 'मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पिछले 50-60 सालों की (किए गए कामों) तुलना में ज्यादा काम अगले पांच सालों में करेंगे। पिछले 60 सालों में, कांग्रेस को असम का विकास करने का मौका मिला। स्वतंत्रता के वक्त, असम का देश में पांचवा स्थान था और अब इसका स्थान चौथे गरीब राज्य के रूप में है।'

गडकरी ने बताया कि केंद्र ने उत्तर-पूर्व में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 1,00,000 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है, जिसमें से 40,000 करोड़ रुपये पहले ही प्रदान कर दिया गया है। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य उत्तर पूर्व और असम के विकास का है। इसके मुताबिक हमारा जोर यहां सड़क, रेल और जल नेटवर्क विकसित करने पर है।'

असम में पहले चरण के दौरान भारी मतदान पर बात करते हुए गडकरी ने लोगों को धन्यवाद दिया और दावा किया कि यह 'बदलाव' के लिए दिया गया वोट है। उन्होंने कहा, 'सर्वानंद सोनोवाल के नेतृत्व में हम पूर्ण बहुमत हासिल करेंगे। इस दिशा में कांग्रेस की अराजकता और भ्रष्टाचार से हमें सबसे बड़ी मदद मिली है।'

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)