पाकिस्तान ने पहली बार माना कि पठानकोट हमला उसकी धरती से हुआ : राजनाथ सिंह

पाकिस्तान ने पहली बार माना कि पठानकोट हमला उसकी धरती से हुआ : राजनाथ सिंह

असम की चुनावी रैली में राजनाथ सिंह

थौरा/मोरान (असम):

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने पहली बार स्वीकार किया कि पठानकोट में आतंकी हमले के तार उसकी धरती से जुड़े हुए हैं।

असम में चुनावी सभा में राजनाथ सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान यह निरंतर कहता आ रहा था कि भारत में आतंकी गतिविधियों में उसकी कोई संलिप्तता नहीं है। परंतु अब उसने पठानकोट हमले को स्वीकार किया और प्राथमिकी दर्ज की। उनका (जांच) दल यहां है और हमारा दल पाकिस्तान जा रहा है।'

राजनाथ सिंह ने कहा, 'यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दक्षता और सकारात्मक राजनीतिक क्षमता के कारण हुआ है। दुनिया के सभी देश स्वीकार कर रहे हैं कि भारत की ताकत बढ़ रही है। मोदी ने वैश्विक परिदृश्य में भारत का महत्व स्थापित किया है।'

कांग्रेस पर देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए गृहमंत्री ने कहा, 'मेरा पूरा जीवन राजनीति में बीता है, लेकिन मैं कभी देश की जनता को गुमराह करने की राजनीति में नहीं पड़ा। मैं कांग्रेस की तरह राजनीति नहीं करता।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)