ममता बनर्जी की तुलना पीएम मोदी से करने पर तृणमूल ने सोनिया गांधी की आलोचना की

ममता बनर्जी की तुलना पीएम मोदी से करने पर तृणमूल ने सोनिया गांधी की आलोचना की

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन (फाइल फोटो)

कोलकाता:

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने अपनी पार्टी की अध्यक्ष ममता बनर्जी की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किये जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आलोचना की और कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है जो कांग्रेस की राजनीतिक हताशा को झलकाता है।

तृणमूल के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन ने कहा, ‘‘आपने बंगाल चुनाव प्रचार अभियान में जो कहा, उसे सुनने के बाद हमें लगता है कि आपने हमारी विनम्रता की सीमा परखी है और हमें प्रतिक्रिया देने को मजबूर किया है। आप कैसे कह सकती हैं कि ममता बनर्जी की तुलना नरेंद्र मोदी से कीजिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। यह तुच्छ भी है और राजनीतिक हताशा को झलकाता है। कई लोग चुनाव के समय में सस्ती लोकप्रियता पाने की कोशिश करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सोनिया और मोदी एक तरफ हैं। ममता बनर्जी दूसरी तरफ हैं।’’ ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तानाशाही कर रहीं हैं और वह तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)