असम : बीजेपी के चुनाव कार्यालय के पास बम विस्फोट, दो की मौत, 21 लोग घायल

असम : बीजेपी के चुनाव कार्यालय के पास बम विस्फोट,  दो की मौत, 21 लोग घायल

गुवाहाटी / ग्वालपाड़ा:

विधानसभा चुनाव के पहले चरण के शांतिपूर्वक खत्म होने के एक घंटे बाद ही असम के ग्वालपाड़ा जिले में हुए बम विस्फोट में दो लोगों की मौत दो गई। विस्फोट बीजेपी के एक अस्थायी चुनाव कार्यालय के नजदीक हुआ। ग्वालपाड़ा में 11 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होने हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक नितुल गोगोई ने बताया कि संदिग्ध उल्फा (आई) के उग्रवादियों द्वारा किए गए इस विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों समेत 21 अन्य घायल हो गए। गोगोई ने बताया कि ऐसा संदेह है कि बम बीजेपी चुनाव कार्यालय के समीप एक बैग में रखा गया था। विस्फोट शाम साढ़े सात बजे के करीब हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बपोन साहा और अजीत दत्ता के तौर पर हुई है। 21 घायलों में से 14 की हालत गंभीर है।

विस्फोट में दो दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है। राज्य की 126 विधानसभा सीटों में से 65 पर मतदान का पहला चरण शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और 80 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)