बिहार चुनाव 2015 : कब कहां होंगे चुनाव और वे सभी बातें जो आप जानना चाहते हैं...

बिहार चुनाव 2015 : कब कहां होंगे चुनाव और वे सभी बातें जो आप जानना चाहते हैं...

महागठबंधन के नेता...

नई दिल्ली:

बिहार में चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बिहार में चुनाव पांच चरणों में होगा। पहले दौर के चुनाव की अधिसूचना 16 सितंबर है। पहले दौर के नामांकन 23 सितंबर तक होंगे। पहले दौर का मतदान 12 अक्टूबर को, दूसरे दौर का16 अक्टूबर, तीसरे दौर का  28 अक्टूबर को, चौथे दौर का 1 नवंबर को और पांचवें दौर का मतदान 5 नवंबर को होगा। बिहार में वोटों की गिनती 8 नवंबर को होगी।

  • बिहार में कुल 6.68 करोड़ वोटर हैं।
  • चुनावों की तारीखों पर निर्णय लेते समय दिवाली और छठ का ध्यान रखा गया
  • चुनावों के दौरान लाइसेंसी हथियारों का जमा करवाया जाएगा
  • पेड न्यूज रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे
  • सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिसबलों की तैनाती
  • आज से आचार संहिता लागू
  • 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव
  • सभी मतदान केंद्र में वीडियोग्राफी होगी
  • ईवीएम पर उम्मीदवारों के फोटो भी लगाए जाएंगे
  • 38 में से 19 नक्सल प्रभावित हैं
  • सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान रखा गया है
कब-कहां होंगे चुनाव
12 अक्टूबर :
बिभूतिपुर, रोसड़ा (एससी), हसनपुर, चेरिया-बैरियापुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटियानी, साहेबपुर कमल, बेगूसराय, बखरी (एससी), अलौली (एससी), खगड़िया, बेलदौर, परबट्टा, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैनती (एससी), कल्याणपुरी (एससी), वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीनगर, कहलगाँव, भागलपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर, अमरपुर, धोरैया (एससी), बांका, कटोरिया (एसटी), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेख़पुरा, बरबीघा, रजौली (एससी), हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वारसलिगंज, सिकंदरा (एससी), जमुई, झाझा, चकई।
16 अक्टूबर :गोह, ओबरा, नबीनगर, कुटुंबा (एससी), औरंगाबाद, रफ़ीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज (एससी), रामगढ़, मोहनिया (एससी), भभुआ, चैनपुर, चेनारी (एससी), सासाराम, करगाहर, दिनारा, नोखा, डेहरी, काराकट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदूमपुर (एससी), बाराचट्टी (एससी), बोधगया (एससी), गया टाउन, टिकरी, बेलागंज, अटरी, वज़ीरगंज।
28 अक्टूबर :फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी (एससी), मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बरहरा, आरा, अगियांव (एससी), एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा (एससी), अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजा पाकड़ (एससी), राघोपुर, मनहार, पातेपुर (एससी), अस्थवान, बिहार शरीफ़, राजगीर (एससी), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, मोकामा, बाढ़, बख़्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर (एससी)।
1 नवंबर :मीनापुर, बोचहा (एससी), सकरा (एससी), कुरहनी, मुज़फ़्फ़रपुर, कांटी, बरुराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, वाल्मिकीनगर, रामनगर (एससी), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, नौतन, चनपटिया, बेतिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, हरसिद्धि (एससी), गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, शिवहर, रीगा, बथनाहा (एससी), परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर, बेलसंड, गायघाट, औरई, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे (एससी), हथुआ, सिवान, ज़ीरादेई, दरौली (एससी), रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गोरियाकोठी, महाराजगंज।
5 नवंबर :धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कड़वा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (एसटी), बरारी, कोरहा (एससी), आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर (एससी), मधेपुरा, सोनबरसा (एससी), सहरसा, सिमरी बख़्तियापुर, महिषी, कुशेश्वर स्थान (एससी), हरलखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबड़ही, बिसफ़ी, मधुबनी, राजनगर (एससी), झंझापुर, फुलपरास, लौकाहा, निर्मली, पीपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज (एससी), छतरपुर, नरपतगंज, रानीगंज (एससी), फारबिसगंज, अररिया, जोकीहट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधमन, अमौर, बैसी, कस्बा, बनमंखी (एससी), रुपौली, गौरा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हयाघाट, बदरपुर, केवटी, जाले।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com