बिहार चुनाव परिणाम दर्शाते हैं कि जनता ‘तानाशाहीपूर्ण’ नेतृत्व को बर्दाश्त नहीं करती : खड़गे

बिहार चुनाव परिणाम दर्शाते हैं कि जनता ‘तानाशाहीपूर्ण’ नेतृत्व को बर्दाश्त नहीं करती : खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

बेंगलुरू:

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि बिहार चुनाव के परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘‘बड़ा राजनीतिक धक्का’’ हैं।  ये परिणाम दर्शाते हैं कि जनता ‘तानाशाहीपूर्ण’ नेतृत्व को बर्दाश्त नहीं करती।

'पीएम मोदी-शाह को सिखाया सबक'
खड़गे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा ने बिहार की जमीनी सच्चाइयों को समझे बिना प्रचार किया, इसलिए आज के परिणाम मोदी के लिे एक बड़ा राजनीतिक धक्का हैं।’’ खड़गे ने आगे कहा, ‘‘पीएम मोदी और अमित शाह को जनता ने एक सबक सिखाया है।’’

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा ने देश पर शासन करते हुए स्वतंत्रता और समानता के सिद्धांतों का अनुसरण नहीं किया, तो भाजपा का ग्राफ और गिरेगा।

‘‘धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की जीत’’
वहीं जनता दल यू नेता नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद को बिहार चुनाव में जीत के लिए बधाई देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने चुनाव नतीजों को ‘‘धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की जीत’’ बताया।

उन्होंने कहा कि चुनाव परिणामों ने स्पष्ट कर दिया है कि मोदी लहर जैसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘जनता ने उन ताकतों के खिलाफ अपना जनादेश दिया है, जिन्होंने देश में सांप्रदायिक समरसता को बिगाड़ा।’’

'नतीजे हैरान करने वाले'
इस बीच, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि नतीजे ‘‘हैरान’’ करने वाले हैं तथा पार्टी की हार के कारणों का विश्लेषण किया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, बिहार में लालू के राज में क्या हुआ था , इसे देखते हुए यह गठबंधन लंबे समय तक नहीं चलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमें बिहार में पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करना होगा।’’