बिहार आगे निकला तो हिंदुस्‍तान भी आगे निकल जाएगा : पीएम मोदी

बिहार आगे निकला तो हिंदुस्‍तान भी आगे निकल जाएगा : पीएम मोदी

पटना:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के भागलपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'जिन लोगों ने 25 साल से बिहार में राज किया, उन लोगों को अपने कामकाज का हिसाब देना चाहिए। ये लोग अपने काम का, कारनामों का हिसाब देने को तैयार नहीं है और मुझसे हिसाब मांग रहे हैं।' इस तरह पीएम ने नीतीश कुमार पर बिहार की जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाया। पीएम ने कहा, 'लोग वोट मांगने आएं तो जनता को सवाल भी करने चाहिए और बिहार के नौजवान को उनसे काम का हिसाब चाहिए। पीएम ने कहा, मैं भी 2019 में बिहार में दोबारा आकर अपने कामकाज का हिसाब दूंगा।'

'पटना के गांधी मैदान में हुई तिलांजलि सभा'
पीएम ने दो दिन पहले पटना के गांधी मैदान में हुई महागठबंधन रैली (जेडीयू-राजद-कांग्रेस गठबंधन) को तिलांजलि सभा का नाम दिया और कहा, 'इन लोगों ने राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर को तिलांजली दे दी। राममनोहर लोहिया और उनके सब शिष्‍य देश को बचाने के लिए कांग्रेस के खिलाफ लड़ते रहे, लेकिन उन्‍हीं के चेले सत्‍ता स्‍वार्थ के लिए परसों गांधी मैदान में कांग्रेस के साथ बैठे थे। सत्‍ता के लालच में उनके चेलों ने जेपी को तिलांजलि दे दी। अब चुनाव में इनके खिलाफ वोट डालकर बिहार के लोग इन्‍हें तिलांजलि देंगे।'

'सवा लाख करोड़ के पैकेज का मजाक उड़ाया गया'
उन्‍होंने कहा कि 'महागठबंधन रैली में बिहार के विकास पर कोई मुद्दे पेश करने की बजाय सब मुझ पर सवाल दाग रहे थे। ये लोग बिहार को दिए गए सवा लाख करोड़ के पैकेज पर बाल की खाल उधेड़ते रहे। लेकिन जातिवाद का ज़हर फैलाने वालों को भी मजबूरन पैकेज लाना पड़ा।' पीएम ने कहा, '14 वें फायनेंस कमीशन ने कहा है कि  3 लाख 76 हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार से 5 साल में मिलेगा। यह एक लाख 65 हज़ार करोड़ के पैकेज से अलग है। अपना कुछ नहीं दिल्ली से आने वाले पैसे हैं। जरा इन लोगों से पूछना चाहिए कि एक लाख छह हजार करोड़ रुपया कहां जाएगा? क्‍या यह पैसा चारे के लिए लगाया जाएगा? सत्‍ता के नशे में चूर लोग समझ लें कि वह बिहार के लोगों को कभी मूर्ख नहीं बना सकते। गरीबों की परवाह न करने वाली सरकार को जनता हटाए।'

'अब पॉलिटिकल पंडित हवा का रूख पहचान लेंगे'
पीएम ने इससे पहले कहा, 'भागलपुर रैली में आई भीड़ ने बिहार में गत वर्षों की कई रैलियों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब पॉलिटिकल पंडित हवा का रूख पहचान लेंगे। बिहार की जनता विकास के लिए वोट डालने का निर्णय कर चुकी और अब इस विजय यात्रा को कोई नहीं रोक सकता। चाहे कितने ही दल या नेता एक हो जाए और कितने झूठ, भ्रम और धोखे दें, लेकिन अब बिहार के लोग विकासशील और प्रगतिशील बिहार बनाने, किसानों का कल्‍याण, माता-बहनों की रक्षा करने वाला बिहार बनाने के लिए वोट डालने वाले हैं।'

'बिहार आगे निकल गया तो हिंदुस्‍तान भी आगे निकल जाएगा'
प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'नेपाल में भूकंप आने पर मैंने बिहार में इसके असर जानने और कोसी नदी से सटे गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए मैंने सजगता से काम किया।' उन्‍होने राज्‍य सरकार का निशाना साधते हुए कहा कि 'केंद्र उसे जो रुपये देता है, वह उसका उपयोग तक नहीं कर पाते, तो बिहार का विकास कैसे होगा।' पीएम ने कहा कि 'बिहार आगे निकल गया तो हिंदुस्‍तान भी आगे निकल जाएगा।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीजेपी के अलावा रैली में एनडीए के दूसरे नेता भी शामिल थे। रैली के मुद्देनजर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। रैली स्थल और हवाईअड्डा की स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) निगरानी में रहा।