नोटबंदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश

नोटबंदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश

नोटबंदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश

Dec 31, 2016 20:13 (IST)
आइये हम एक नए उज्‍जवल भविष्‍य का निर्माण करें. जय हिंद- प्रधानमंत्री
Dec 31, 2016 20:13 (IST)
भ्रष्‍टाचार और कालेधन के खिलाफ इस लड़ाई को हमें रूकने नहीं देना है- प्रधानमंत्री



Dec 31, 2016 20:12 (IST)
पीएम मोदी ने कहा, आज भी हमारे देश में सकारात्‍मक संस्‍कार मौजूद हैं.
Dec 31, 2016 20:11 (IST)
प्रधानमंत्री ने कहा, नोटबंदी के बाद एक राष्‍ट्र के रूप में भारत के हर नागरिक ने धैर्य और लोकशक्ति का दर्शन कराया है.
Dec 31, 2016 20:10 (IST)
ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग डिजिटल पेमेंट से जुड़ रहे हैं. कल ही सरकार ने बाबा साहेब भीमराव के नाम पर BHIM नाम से ऐप लॉन्‍च किया- पीएम मोदी
Dec 31, 2016 20:09 (IST)
देश में सभी चुनाव साथ कराने पर बहस का सार्थक समय है- पीएम
Dec 31, 2016 20:08 (IST)
अब सभी राजनीतिक दल ईमानदार लोगों की भावना का आदर करें, उनके गुस्‍से को समझें- प्रधानमंत्री मोदी

Dec 31, 2016 20:08 (IST)
सरकार वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए भी नई योजना शुरू करने जा रही है. वरिष्ठ नागरिकों को 10 साल के लिए 7.5 लाख रपये तक की जमा पर 8 प्रतिशत ब्याज की गारंटी होगी. ब्याज का भुगतान मासिक किया जाएगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


Dec 31, 2016 20:05 (IST)
गर्भवती महिलाओं के लिए भी देशव्‍यापी योजना. देश के 650 से जयादा जिलों में गर्भवती महिलाओं को अस्‍पताल में पंजीकरण, डिलीवरी, टीकाकरण के लिए 6000 रुपये की आर्थिक मदद करेगी. यह राशि उनके अकाउंट में जमा कर दी जाएगी- पीएम
Dec 31, 2016 20:02 (IST)
सरकार छोटे व्यावसायियों के दो करोड़ रुपये तक कर्ज की गारंटी लेगी. इससे पहले यह सीमा एक करोड़ रुपये तक के कर्ज की थी. छोटे कारोबारियों को ज्‍यादा कर्ज मिलेगा. बैंकों से छोटे व्यावसायियों के लिए नकद कर्ज सीमा को मौजूदा 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने को कहा गया है : पीएम मोदी
Dec 31, 2016 19:59 (IST)
सरकार ने यह भी तय किया है कि अगले तीन महीने में तीन करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड को रुपे कार्ड में बदला जाएगा- पीएम
Dec 31, 2016 19:58 (IST)
पीएम ने कहा, किसानों द्वारा जिला सहकारी बैंकों और प्राथमिक सामितियों से रबी फसल की खातिर लिए गए कर्ज पर सरकार 60 दिन का ब्याज देगी.
Dec 31, 2016 19:57 (IST)
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष रबी की बुवाई में छह प्रतिशत और खाद की बिक्री में नौ प्रतिशत की वृद्ध‍ि हुई है- पीएम
Dec 31, 2016 19:56 (IST)
2017 में गांव में रहने वाले लोग जो अपना घर बनाना चाहते हैं, उसका विस्‍तार करना चाहते हैं, उन्‍हें दो लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्‍याज दर में तीन प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी- पीएम

Dec 31, 2016 19:55 (IST)

प्रधानमंत्री ने कहा, सबका साथ-सबका विकास. इसके चरितार्थ करने के लिए नव वर्ष की पूर्व संध्‍या पर देश के सवा सौ करोड़ लोगों के लिए सरकार कुछ नई योजनाएं ला रही हैं. आजादी के इतने समय बाद भी लाखों लोगों के पास अपना घर नहीं. जब अर्थव्‍यवस्‍था में कालाधन बढ़ा तो गरीब, निम्‍न मध्‍यम वर्ग और मध्‍यम वर्ग की पहुंच से बाहर हो गया.

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो नई योजनाओं की घोषणा.. नौ लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज दर में चार प्रतिशत छूट और 12 लाख रुपये तक के कर्ज पर 3 प्रतिशत ब्याज छूट मिलेगी : 
Dec 31, 2016 19:52 (IST)
बैंक गरीबों को ध्‍यान में रखकर काम करें. बैंक लोकहित में उचित निर्णय लें - प्रधानमंत्री
Dec 31, 2016 19:51 (IST)
पीएम ने कहा, नोटबंदी के बाद कुछ बैंकों में कुछ लोगों के गंभीर अपराध भी सामने आए हैं. कहीं-कहीं सरकारी कर्मचारियों के भी इनमें शामिल होन की बातें सामने आईं. ऐसे काले काम करने वालों को बख्‍शा नहीं जाएगा.
Dec 31, 2016 19:50 (IST)
आदतन बेइमान लोगों को भी अब तकनीक की ताकत के कारण काले कारोबार से निकलकर ईमानदारी से काम करना ही होगा : पीएम
Dec 31, 2016 19:48 (IST)
पीएम ने कहा, काला धन समाज के लिए नासूर बन गया है.
Dec 31, 2016 19:48 (IST)
कइ तब सच्‍चाई से मुंह मोड़ेंगे : पीएम मोदी
Dec 31, 2016 19:47 (IST)
प्रधानमंत्री ने कहा, भ्रष्‍टाचार, कालेधन के खिलाफ इस लड़ाई की सफलता के खिलाफ यह सवाल स्‍वाभाविक है कि अब बेईमानों का क्‍या होगा. कानून-कानून का काम करेगा और पूरी कठोरता है. यह सरकार सज्‍जनों की मित्र है और दुर्जनों को सज्‍जनता के रास्‍ते पर लौटाने के लिए उपयुक्‍त वातावरण तैयार करने के पक्ष में है.



Dec 31, 2016 19:43 (IST)
पीएम ने कहा - नोट महंगाई बढ़ा रहे थे. कालाबाजारी बढ़ा रहे थे. कोशिश संतुलन बनाने की है.
Dec 31, 2016 19:41 (IST)
बैंकिंग को सामान्‍य करने पर हमारा जोर है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Dec 31, 2016 19:38 (IST)
मुझे पता है कि लोगों को अपना पैसा निकालने के लिए कतारों में खड़े होना पड़ा, लेकिन लोग भ्रष्टाचार , काला धन और जाली मुद्रा के खिलाफ लड़ाई में एक कदम भी पीछे नहीं हटना चाहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Dec 31, 2016 19:36 (IST)
प्रधानमंत्री ने कहा, कुछ बात है कि हस्‍ती मिटती नहीं हमारी...
Dec 31, 2016 19:34 (IST)
देशवासी घुटन से मुक्ति का मौका खोज रहे थे- प्रधानमंत्री
Dec 31, 2016 19:34 (IST)
दीवाली के बाद देश शुद्ध‍ि यज्ञ का गवाह बना - पीएम नरेंद्र मोदी
Dec 31, 2016 18:09 (IST)

Dec 31, 2016 17:20 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7.30 बजे देश को संबोधित करेंगे. नोटबंदी पर रखेंगे अपनी बात.
Dec 31, 2016 08:49 (IST)
उन्होंने व्यापार योजना ड्रॉ पर बोलते हुए कहा कि 100 दिन में लाखों परिवार में इनाम जाएगा. 100 दिनों तक हर रोज 15 हजार लोगों को एक हजार रुपये का इनाम मिलेगा. 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती के दिन इसका मेगा ड्रा होगा.
Dec 31, 2016 08:47 (IST)
कैशलेस अर्थव्यवस्था पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि आपका अंगूठा, आपका बैंक और आपका अंगूठा आपकी पहचान है. अंबेडकर के बारे में बोलते हुए कहा कि वह दलित, पीड़ित लोगों के मसीहा थे.
Dec 31, 2016 08:47 (IST)
उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब बहुत महान अर्थशास्त्री थे. उनके विचारों का परिणाम ही था कि देश में केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की शुरुआत हुई.
Dec 31, 2016 08:46 (IST)
इस ऐप का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर 'भीम' रखा गया है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तकनीक अमीरों का ही नहीं गरीबों का भी खजाना है.
Dec 31, 2016 08:46 (IST)
राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 30 दिसंबर को लकी ग्राहक योजना का पहला लकी ड्रॉ हुआ. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल पेमेंट्स को आसान बनाने के लिए मोबाइल ऐप BHIM लॉन्च किया.

Dec 31, 2016 08:45 (IST)
उसके बाद 3 और 4 जनवरी को राज्यों की राजधानियों में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. उसके बाद 5 और 6 जनवरी को जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन आयोजित कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला जाएगा.
Dec 31, 2016 08:45 (IST)
इस बीच ये खबरें भी आ रही हैं कि सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. वह सरकार पर अपने आक्रामक रुख को बनाए रखना चाहती है. उसी कड़ी में 2 और 3 जनवरी को शीर्ष स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के नेता सरकार को घेरेंगे.
Dec 31, 2016 08:44 (IST)
पीएम Digital payment को बढ़ावा देने के लिए अभी तक किये गए ऐलान को और आगे बढ़ाते हुए और रियायतों की घोषणा कर सकते है.
Dec 31, 2016 08:44 (IST)
सरकार के खाते में आने वाली रकम को किसानों, गरीबों और मजदूरो के लिए बड़े ऐलान के रूप में PM देश के सामने रख सकते है. जनधन खातों को लेकर भी महत्वपूर्ण ऐलान संभव है.
Dec 31, 2016 08:43 (IST)
विपक्ष बार-बार आरोप लगा रहा है कि सरकार को इससे कोई फायदा नहीं हुआ, उसका जवाब होगा, नए नोट में कितना पैसा पकड़ा गया. उसकी एक वृहद् जानकारी देकर संकेत देंगे कि कोई बच नहीं सकता. बैंकों पर हो रही कार्रवाई की भी पुख्ता जानकारी दी जाएगी.
Dec 31, 2016 08:43 (IST)
पीएम 500 और 1000 के कितने नोट खजाने में आए इसका खाका भी रखेंगे. साथ ही 8 Nov तक कितना पैसा प्रचलन में था और 30 दिसंबर तक कितना पैसा वापस आया इसका लेखा-जोखा रखेंगे.
Dec 31, 2016 08:43 (IST)
नोटबंदी के बाद आए आदेशों को लेकर विपक्ष के हमले का सामना करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी यह जानकारी भी दे सकते हैं कि उन्होंने इतने बदलाव क्यों किए.वह बजट के एक महीने पहले उठाए जाने वाले क़दमों का ब्योरा भी दे सकते हैं.
Dec 31, 2016 08:42 (IST)
नोटबंदी को लेकर 31 दिसंबर की शाम को पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के मौके पर पीएम देश की जनता को धन्यवाद देंगे, जिन्होंने कठिनाई के बावजूद संयम बनाए रखा. साथ ही इन 50 दिनों में सरकार ने क्या-क्या कदम उठाए उनका ब्यौरा भी दिया जाएगा.