'मोहनजोदड़ो' के युग की लग ही नहीं रही है आशुतोष गोवारिकर की नई फिल्म : ट्विटर पर तानों की लगी झड़ी

'मोहनजोदड़ो' के युग की लग ही नहीं रही है आशुतोष गोवारिकर की नई फिल्म : ट्विटर पर तानों की लगी झड़ी

खास बातें

  • ट्विटर में मोहनजोदड़ो के ट्रेलर पर आने वाली प्रतिक्रियाओं में तानों की बा
  • मोहनजोदड़ो में ऋतिक रोशन, पूजा हेगड़े औरकबीर बेदी की मुख्य भूमिकाएं
  • निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की मोहनजोदड़ो आगामी 12 अगस्त को प्रदर्शित होगी
नई दिल्ली:

'बैंग-बैंग' के बाद ऋतिक रोशन की 'मोहनजोदड़ो' को लेकर मायानगरी में काफी चर्चाएं हैं। चर्चा फिल्म के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर को लेकर भी है, जिनके लिए कहा जाता है कि वे अपनी फिल्मों के लिए काफी रिसर्च करते हैं और कोशिश करते है कि उनकी फिल्में इतिहास के करीब रहें। फिर चाहे 'लगान' हो या फिर 'जोधा-अकबर'। दोनों ही फिल्मों ने उन्हें शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचाया। हालांकि उनकी पिछली फिल्म 'खेलें हम जी जान से' ने उतनी सफलता नहीं बटोरी।

देखें फिल्म का ट्रेलर
मोहनजोदड़ों पर उठे सवाल
पीरियड फिल्म बनाने के अनुभव को लेकर आशुतोष की मिसाल दी जाती है। पिछली फिल्मों की वजह उनसे उम्मीदें भी बहुत है। मोहनजोदड़ो का ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसे लेकर सोशल मीडिया में काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। आशुतोष ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा भी था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने पुरातत्वविदों की मदद ली है ताकि फिल्म सटीक लगे, लेकिन ट्रेलर और तस्वीरों को देखकर कई लोगों का कहना है कि यह फिल्म उस युग की नहीं लग रही है। कोई हीरोइन के ड्रेसअप और लुक को लेकर सवाल उठा रहा है तो कोई इसकी तुलना किसी अन्य फिल्म से कर रहा है।
 












Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com