जीएसटी से संबंधित मुद्दे जल्द हल होंगे : अरुण जेटली; 16 जनवरी को होनी है महत्वपूर्ण चर्चा

जीएसटी से संबंधित मुद्दे जल्द हल होंगे : अरुण जेटली; 16 जनवरी को होनी है महत्वपूर्ण चर्चा

जीएसटी से संबंधित मुद्दे जल्द हल होंगे : अरुण जेटली (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले कुछ सप्ताहों में वस्तु एवं सेवा कर (GST) से संबंधित दोहरे नियंत्रण और पार-सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों का हल निकल आएगा. जेटली ने कहा, "जीएसटी परिषद में लोकतांत्रिक ढंग से चर्चा के बाद निर्णय किया जाता है. अधिकांश मुद्दे सुलझा लिए गए हैं. कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे बचे हुए हैं और मै उम्मीद करता हूं कि वे भी सुलझा लिए जाएंगे." उम्मीद की जा रही है कि आगामी बजट में इस बाबत कुछ महत्वपूर्ण ऐलान किए जा सकते हैं.

वह वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन 2017 के हिस्से के रूप में यहां जीएसटी पर आयोजित सम्मेलन 'जीएसटी : द गेम चेंजर फॉर इंडियन इकॉनोमी' में बोल रहे थे. उन्होंने आगे कहा, "जब जीएसटी सभी करों का विलय करता है और भारत को एकात्मक स्वरूप प्रदान करता है तो यह कर निर्धारिती के लिए लाभदायक है क्योंकि कर का व्यापक प्रभाव नहीं पड़ेगा और राज्यों को काफी राजस्व प्राप्त होगा." बता दें कि जीएसटी परिषद की अगली बैठक 16 जनवरी को होगी जिसमें दोहरे नियंत्रण और पार सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com