ADVERTISEMENT

त्योहारी सीजन में कार कंपनियां कई नए मॉडल लाने को तैयार

संकटग्रस्त वाहन उद्योग ने त्योहारी मौसम में बिक्री बढ़ाने के वास्ते आने वाले दिनों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई नई गाड़ियां पेश करने की योजना बनाई है।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी12:38 PM IST, 14 Oct 2012NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

संकटग्रस्त वाहन उद्योग ने त्योहारी मौसम में बिक्री बढ़ाने के वास्ते आने वाले दिनों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई नई गाड़ियां पेश करने की योजना बनाई है।

इस सप्ताह घरेलू वाहन बाजार में छह नई गाड़ियां पेश होंगी, जिनमें मारुति की नई ऑल्टो, टाटा मोटर्स की टाटा इंडिगो मांजा क्लब क्लास और सफारी स्टॉर्म, महिंद्रा एंड महिंद्रा की कोरियाई शाखा सांग्योंग की ओर से रेक्सटोन, फोर्ड की नई फिगो शामिल हैं। होंडा कार्स इंडिया भी 18 अक्टूबर को कॉम्पैक्ट कार ब्रायो का नया मॉडल पेश करेगी। इधर, जनरल मोटर्स इंडिया अपनी छोटी कार स्पार्क का नया मॉडल और नई हैचबैक कार सेल यू-वीए नवंबर में पेश करेगी।

मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (विपणन और बिक्री) मयंक पारीक ने कहा आम तौर पर त्योहारी मौसम में बिक्री बढ़ती है और हमें उम्मीद है कि इस बार भी हालात अलग नहीं होंगे और नए मॉडल के लॉन्च से मदद मिलेगी। पिछले सप्ताह तक कंपनी को नई ऑल्टो के लिए 6,500 बुकिंग मिली थी। उन्होंने कहा, रफ्तार यही रही तो हमें भरोसा है कि 16 अक्टूबर को जब हम कार पेश करेंगे, तो यह 10,000 का स्तर पार कर जाएगा।

प्रतिद्वंद्वी कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड भी बिक्री बढ़ाने के लिए त्योहारी मौसम पर भरोसा कर रही है। एचएमआईएल के उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा, कार खरीदने का फैसला लोग सोच-समझकर करते हैं, जबकि त्योहार खरीद के लिए भावनात्मक मौका है। हमें ज्यादा बिक्री की उम्मीद है, क्योंकि फिलहाल हुंदै वाहनों पर उपभोक्ताओं को बेहतर पेशकश कर रही है।

जनरल मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष पी बालेंद्रन ने कहा कि बाजार का रुझान सकारात्मक है और इस महीने बिक्री पिछले महीने के मुकाबले 10 फीसदी अधिक रहेगी और नई गाड़ियों के लॉन्च के कारण ऐसा होगा। उन्होंने बताया कि बाजार की स्थिति मुश्किलदेह रहेगी और यह त्योहारी सत्र पिछले त्योहारी मौसम की तरह नहीं होगा, जब बिक्री 20-25 फीसदी बढ़ जाती थी।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT