ADVERTISEMENT

दिल्ली से जयपुर का सफर अब 3 घंटे में होगा पूरा, जानें कैसे

गुलाबी शहर जयपुर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाले दिल्ली-जयपुर राजमार्ग का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी।
NDTV Profit हिंदीReported by Bhasha
NDTV Profit हिंदी09:38 AM IST, 16 Oct 2015NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

गुलाबी शहर जयपुर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाले दिल्ली-जयपुर राजमार्ग का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी।

8 घंटे का सफर 3 घंटे में
गडकरी ने कहा, परियोजना पूरी होने पर दिल्ली और जयपुर के बीच यात्रा का समय मौजूदा करीब 8 घंटे से घटकर करीब 3 घंटे का रह जाएगा।

पिंक सिटी एक्सप्रेस-वे परियोजना
उन्होंने कहा, इस महत्वपूर्ण राजमार्ग परियोजना में विलंब के लिए बहुत हद तक सरकार जिम्मेदार है। यह परियोजना 2011 तक पूरी हो जानी चाहिए थी। तीन कामों को छोड़कर फ्लाईओवरों सहित 57 ढांचों का निर्माण दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। तब हम परियोजना का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि 50 ढांचों का काम पूरा कर लिया गया है। पिंक सिटी एक्सप्रेसवे परियोजना पूरी करना उनके मंत्रालय के लिए प्राथमिकता रही है।

लंबे समय से अटकी रही ये योजना
भूमि अधिग्रहण एवं ठेका संबंध मुद्दों सहित विभिन्न कारणों के चलते दिल्ली-जयपुर राजमार्ग परियोजना लंबे समय से अटकी रही है। इस 260 किलोमीटर की राजमार्ग परियोजना की लागत 1,896 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,000 करोड़ रुपये पहुंच गई है।

गडकरी ने कहा, शेष तीन ढांचों के लिए काम प्रगति पर है और यह मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 14 बैंकों ने परियोजना का वित्त पोषण किया है और पिछले एक साल में मंत्रालय के अधिकारियों ने बैंकों के साथ कई दौर की बैठकें कर उनसे पुनर्वित्त के लिए अनुरोध किया है। यदि बैंक से वित्त उपलब्ध नहीं हो पाता है तो ऐसी स्थिति में केन्द्र करीब 400 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगा।

NDTV Profit हिंदी
लेखकReported by Bhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT