ADVERTISEMENT

त्योहारों का प्रभाव ऐसा कि अक्टूबर में नियुक्तियां दो प्रतिशत घट गईं

छुट्टियों और त्योहारों की वजह से अक्टूबर महीने में नियुक्ति गतिविधियों में दो प्रतिशत गिरावट रही. एक रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है. टाइम्सजॉब्स रिक्रूटएक्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर रोजगार के रुख के अनुरूप यहां भी अक्टूबर में नियुक्तियों संबंधी गतिविधियों में दो प्रतिशत गिरावट रही.
NDTV Profit हिंदीBhasha
NDTV Profit हिंदी01:58 AM IST, 09 Nov 2016NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

छुट्टियों और त्योहारों की वजह से अक्टूबर महीने में नियुक्ति गतिविधियों में दो प्रतिशत गिरावट रही. एक रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है. टाइम्सजॉब्स रिक्रूटएक्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर रोजगार के रुख के अनुरूप यहां भी अक्टूबर में नियुक्तियों संबंधी गतिविधियों में दो प्रतिशत गिरावट रही.

टाइम्स बिजनेस साल्यूशंस के रणनीति प्रमुख नीलांजन रॉय ने कहा, ‘रिक्रूटएक्स के आंकड़ों में नियुक्तियों में त्योहारी सीजन में नियमित गिरावट देखने को मिली है. इस अवधि में ज्यादातर लोग वार्षिक अवकाश पर जाते हैं. यह कंपनियों की श्रमबल योजना रणनीति में भी दिखाई देता है. ऐसे में कंपनियां इस अवधि में नियुक्तियां टाल देती हैं.’ रिपोर्ट के अनुसार, माह के दौरान वित्तीय लेखा क्षेत्र में सबसे अधिक नियुक्तियां देखने को मिलीं. इस क्षेत्र में नियुक्तियों में 19 प्रतिशत का इजाफा हुआ. वहीं इस दौरान विषय वस्तु पेशेवरों, संपादकों तथा पत्रकारों की नियुक्तियों में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

महानगरों में बेंगलुरु में नियुक्ति गतिविधियों में 14 प्रतिशत का इजाफा हुआ. पुणे में नियुक्तियां पांच प्रतिशत बढ़ीं. इस बीच, अनुभवी पेशेवरों की मांग में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई.

दस से बीस साल का अनुभव रखने वाले पेशेवरों की मांग में औसत तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. वहीं अन्य श्रेणियों में नियुक्तियों में बढ़ोतरी नहीं हुई. 20 साल से अधिक का अनुभव रखने वाले पेशेवरों की मांग आठ प्रतिशत घटी. पांच से दस साल का अनुभव रखने वाले मध्यम स्तर के पेशेवरों की मांग में चार प्रतिशत की गिरावट आई. 

NDTV Profit हिंदी
लेखकBhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT