ADVERTISEMENT

यूपीए शासन में जीडीपी तीन गुना बढ़ी : पीएमओ

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मीडिया सलाहकार पंकज पचौरी ने संवाददाताओं से कहा, पिछले 10 साल में भारत ने जिस तरह प्रगति की है, वैसी कभी किसी अन्य लोकतंत्र में नहीं हुई।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी03:02 PM IST, 18 Apr 2014NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

प्रधानमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू के हानिकारक दावों को खारिज करने के प्रयास में प्रधानमंत्री कार्यालय ने दावा किया कि पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में देश ने अन्य लोकतंत्रों से कहीं बेहतर प्रगति की है और जीडीपी तीन गुना बढ़ी है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मीडिया सलाहकार पंकज पचौरी ने संवाददाताओं से कहा, पिछले 10 साल में भारत ने जिस तरह प्रगति की है, वैसी कभी किसी अन्य लोकतंत्र में नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने गरीबी उन्मूलन के लिए जो कुछ किया, किसी अन्य सरकार ने नहीं किया और सड़क तथा रोजगार क्षेत्र में जो प्रगति हुई, वैसी किसी अन्य देश में नहीं हुई। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के बारे में पचौरी ने कहा, पिछले तीन वर्ष में जीडीपी तीन गुना बढ़ी है। न्यूनतम वेतन भी तीन गुना बढ़ा है। यह दर्शाता है कि सरकार लगातार काम करती रही।

पचौरी ने हालांकि शिकायत की कि इन उपलब्धियों को मीडिया में जगह नहीं मिली, क्योंकि मीडिया की प्राथमिकताएं अलग हैं। यह पूछे जाने पर कि बारू की पुस्तक में किए गए 'हानिकारक दावों' के बारे में क्या प्रधानमंत्री कुछ कहेंगे, उन्होंने कहा कि इस बारे में पीएमओ पहले ही बयान जारी कर चुका है। इसके अलावा प्रधानमंत्री का परिवार और कांग्रेस पार्टी भी तथ्यों को रख चुकी है।

उन्होंने कहा, पीएमओ एक नहीं, बल्कि दो बार बयान दे चुका है। प्रधानमंत्री के परिवार के सदस्यों ने सार्वजनिक रूप से अपने विचार रखे हैं। प्रधानमंत्री जिस पार्टी से हैं और जिसके नेतृत्व वाली सरकार के वह मुखिया हैं, उसने भी इस संबंध में बहुत विस्तृत और सुविचारित बयान दिए हैं। मैं नहीं समझता कि इस संबंध में कुछ नया कहने को है।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT