ADVERTISEMENT

500-1000 रुपए पर बैन : आपकी बैंक FD और EMI पर पड़ेगा असर, एक्सपर्ट्स की राय

काले धन पर लगाम लगाने के लिए 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों पर सरकार द्वारा बैन लगाने के फैसले से देश की अर्थव्यवस्था पर निकट भविष्य में बुरा असर पड़ सकता है, यह कहना है विश्लेषकों का. लेकिन, लंबे समय में ये कदम आर्थिक रूप से नफे का सौदा साबित होगा. उनके अनुसार, इससे अधिक पारदर्शिता आएगी और टैक्स रेवेन्यू बढ़ेगा. साथ ही मुद्रास्फीति भी कम होगी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी09:57 AM IST, 14 Nov 2016NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

काले धन पर लगाम लगाने के लिए 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों पर सरकार द्वारा बैन लगाने के फैसले से देश की अर्थव्यवस्था पर निकट भविष्य में बुरा असर पड़ सकता है, यह कहना है विश्लेषकों का. लेकिन, लंबे समय में ये कदम आर्थिक रूप से नफे का सौदा साबित होगा. उनके अनुसार, इससे अधिक पारदर्शिता आएगी और टैक्स रेवेन्यू बढ़ेगा. साथ ही मुद्रास्फीति भी कम होगी.

--- ---- ---- ----
बैंक अकाउंट में 2.5 लाख रु से अधिक जमा करवाने पर क्या होगा? बता रहे हैं एक्सपर्ट
--- ---- ---- ----

नोटबंद का असर लोन पर लगने वाले चार्ज और आपकी फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज पर भी पड़ सकता है. विश्लेषकों का कहना है कि जो लोग होम लोन और ऑटो लोन लिए हुए हैं, उनके लिए इस नोटबंदी का सकारात्मक असर पड़ सकता है. देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) पहले ही नए होम लोन्स पर ब्याज की दर छह साल के सबसे निचले स्तर पर ला चुका है.

--- ---- ---- ----
नोटबंदी : पुराने नोट पास रखे हुए हैं तो ये बातें जान लें, फंसेंगे नहीं और राहत भी मिलेगी
--- ---- ---- ----

दूसरी ओर, विश्लेषकों का कहना है कि बैंकों में जमा पर वैसे ही पिछले दो सालों से ब्याज की दर काफी गिर गई है लेकिन इस सरकार के इस कदम के बाद इसमें और गिरावट देखी जा सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रेपो रेट में पहले जताई जा ही संभावना से कहीं अधिक की कटौती कर सकता है. पिछले ही महीने केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में कटौती की थी. 500 और 1000 रुपए, दोनों, के नोटों की कुल कीमत बाजार में मौजूद कुल बैंक नोटों की वैल्यू का 85 फीसदी है, यानी कि 17 लाख करोड़ रुपए. लोगों के पास चूंकि अब नकदी कम होगी इसलिए उपभोक्ता वस्तुओं की खरीददारी कम होगी जिसका असर यह होगा कि मुद्रास्फीति कम होगी.

--- ---- ---- ----
नोटबंदी : ये 17 नई बातें हैं आपके काम की
--- ---- ---- ----

आउटलुक एशिया कैपिटल के सीईओ मनोज नागपाल के मुताबिक, हमें लगता है कि अगले 18 महीनों में ब्याज की दरों में 100-150 बीपीएस की कटौती देखी जा सकती है. लोग नकदी की बजाए इलेट्रॉनिक और ऑनलाइन पेमेंट के विकल्प की ओर अग्रसर होंगे. मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने में इससे मदद मिलेगी और इसके चलते फिर ब्याज दरों में कटौती की संभावना बन सकती है.

आरबीआई की अगली पॉलिसी मीट 7 दिसंबर को होनी है. केंद्रीय बैंक अच्छे खासे रेट कट का ऐलान कर सकता है, यह कहना है मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा का. दूसरी ओर, विमुद्रीकरण के इस फैसले से बैंकों में अधिक डिपॉजिट होगा. बग्गा कहते हैं कि यह करंट और सेविंग अकाउंट में मौजूद धन कम से कम 4 लाख करोड़ रुपए से 5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है.

वहीं नागपाल कहते हैं कि बैंक डिपॉजिट में वृद्धि होने, आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं और वीक लैंडिंग एक्टिविटी के चलते बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट रेटों पर दबाव पड़ सकता है. कम जोखिम लेने वाले निवेशकों को अधिक मच्यॉरिटी वाली एफडी में पैसा जमा करवा सकते हैं यदि वे रिकरिंग मंथली या सालाना इनकम चाहते हैं. या फिर उन्हें लॉन्ग टर्म के डेट म्यूचुअल फंड्स की ओर रुख करना चाहिए यदि वे गिरती हुई ब्याज दरों का लाभ लेना चाहते हैं तो. डेट और बॉन्ड मार्केट को हमेशा गिरती हुए ब्याज दरों के ट्रेंडिग सर्कल का लाभ मिलता है.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT