ADVERTISEMENT

मारुति ने एक लाख से अधिक अर्टिगा, स्विफ्ट, डिजायर कारें वापस मंगाईं

कंपनी इन वाहनों में खराब फ्यूल फिलर नेक (ईंधन की टंकी की नली) बदलेगी। खराबी ठीक करने के लिए वाहनों को वापस मंगाने के मामले में यह इस कंपनी से सबंधित सबसे बड़ा आंकड़ा है। कंपनी 42,481 डिजायर, 47,237 स्विफ्ट व 13,593 अर्टिगा वापस ले रही है।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी04:06 PM IST, 11 Apr 2014NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने 12 नवंबर, 2013 से 4 फरवरी, 2014 के दौरान तैयार अर्टिगा, स्विफ्ट व डिजायर मॉडलों की 1,03,311 कारें बाजार से वापस मंगाई हैं।

कंपनी इन वाहनों में खराब फ्यूल फिलर नेक (ईंधन की टंकी की नली) बदलेगी। खराबी ठीक करने के लिए वाहनों को वापस मंगाने के मामले में यह इस कंपनी से सबंधित सबसे बड़ा आंकड़ा है। कंपनी 42,481 डिजायर, 47,237 स्विफ्ट व 13,593 अर्टिगा वापस ले रही है।

कंपनी ने बयान में कहा है, यह प्रक्रिया सिर्फ बताए गई समयावधि के वाहनों के लिए है और इसके दायरे में कंपनी के अन्य वाहन नहीं आएंगे। कंपनी ने वाहनों को बाजार से वापस मंगाने की वजहों का खुलासा करते हुए कहा कि संबंधित खामी के कारण इन वाहनों में ईंधन की बदबू और कुछ परिस्थितियों में ईंधन लीकेज की समस्या हो सकती है। ऐसा उस स्थिति में होगा, जबकि 'ऑटो कटऑफ स्तर' से ऊपर ईंधन भर जाएगा।

कंपनी ने कहा है कि मारुति के डीलर इस अवधि में बिके वाहनों के मालिकों से संपर्क करेंगे और ईंधन की टंकी की नली बदली जाएगी। नए फ्यूल फिलर नेक डीलरों की वर्कशॉप पर भेजे जा रहे हैं। मारुति ने कहा कि इस गड़बड़ी से प्रभावित वाहनों की संख्या को देखते हुए कंपनी डीलरों की वर्कशॉप पर उचित मात्रा में कलपुर्जे उपलब्ध करा रही है। उसके बाद ही उपभोक्ताओं को अपने वाहनों के साथ आने को कहा जाएगा।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT