ADVERTISEMENT

सुस्ती, महंगाई से अगस्त में वाहनों की बिक्री प्रभावित

मारुति सुजुकी में उत्पादन नुकसान, उच्च ब्याज दर और ईंधन की बढ़ती कीमत के कारण अगस्त में वाहन उद्योग में बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। मारुति सुजुकी के मानेसर संयंत्र में तालाबंदी के कारण कम्पनी की बिक्री अगस्त में बुरी तरह प्रभावित हुई।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी11:58 PM IST, 01 Sep 2012NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
मारुति सुजुकी में उत्पादन नुकसान, उच्च ब्याज दर और ईंधन की बढ़ती कीमत के कारण अगस्त में वाहन उद्योग में बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। मारुति सुजुकी के मानेसर संयंत्र में तालाबंदी के कारण कम्पनी की बिक्री अगस्त में बुरी तरह प्रभावित हुई।
 
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी की बिक्री अगस्त महीने में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 40 फीसदी कम रही। कम्पनी के जारी एक बयान में कहा कि आलोच्य अवधि में उसने 54,415 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कम्पनी ने 91,442 वाहन बेचे थे।
 
कम्पनी ने कहा कि मानेसर संयंत्र में तालाबंदी (21 जुलाई से 20 अगस्त तक) का स्विफ्ट, डिजायर, एसएक्स4 और ए-स्टार मॉडलों की आपूर्ति पर बुरा प्रभाव पड़ा। मौजूदा कारोबारी साल में अगस्त महीने तक कम्पनी ने 4,32,284 वाहन (घरेलू बाजार में 3,84,417 वाहन और निर्यात 47,867 वाहन) बेच लिए हैं। जबकि पिछले साल की समान अवधि में कम्पनी ने 4,48,268 वाहन (घरेलू बाजार में 3,94,273 वाहन और निर्यात 53,995 वाहन) बेचे थे।
 
चेन्नई की वाहन निर्माता कम्पनी ह्युंडई मोटर ने कहा कि अगस्त महीने में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 5.9 फीसदी बढ़कर 28,257 वाहनों की रही। कम्पनी ने पिछले साल की समान अवधि में 26,677 वाहन बेचे थे। निर्यात सहित कुल बिक्री हालांकि आठ फीसदी कम 46,886 वाहनों की रही। जबकि पिछले साल की समान अवधि का यह आंकड़ा 51,012 वाहनों का है। कम्पनी के बिक्री उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा, 'बाजार में सुस्ती बरकरार है, लेकिन डीजल वाहनों को अधिक पसंद किए जाने और विशेष उपभोक्ता वर्ग को केंद्रित प्रचार अभियानों के चलते घरेलू बाजार में बिक्री अधिक रही।'
 
टाटा मोटर्स की बिक्री निर्यात सहित 13 फीसदी अधिक 67,453 वाहनों की रही। पिछले साल की समान अवधि का आंकड़ा 59,874 वाहनों का है। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा, 'टाटा की वाणिज्यिक और यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री अगस्त में 67,453 वाहनों की थी, जो पिछले साल अगस्त के 59,874 वाहनों की तुलना में 13 फीसदी अधिक है।' टाटा मोटर्स का निर्यात हालांकि इस अवधि में सिर्फ चार फीसदी अधिक 4,373 वाहनों का रहा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की बिक्री अगस्त 2012 में अगस्त 2011 की तुलना में 22 फीसदी अधिक रही। कम्पनी ने एक बयान में कहा कि आलोच्य अवधि में उसने 45,836 वाहन बेचे। कम्पनी ने पिछले साल की समान अवधि में 37,684 वाहन बेचे थे। कम्पनी के ऑटोमोटिव खंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण शाह ने बयान में कहा, 'विदेशों में आर्थिक स्थिति चुनौतीपूर्ण है और 22 फीसदी वृद्धि हासिल कर हम उत्साहित हैं।' उन्होंने कहा, 'वाहन उद्योग में सुस्ती है, जिस पर ब्याज दरों में कटौती का सकारात्मक असर हो सकता है। हम स्थिति पर सतर्क निगाह रखे हुए हैं।'
 
जापानी-भारतीय संयुक्त उपक्रम कम्पनी  टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी अगस्त माह में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 20 फीसदी अधिक बिक्री दर्ज की। कम्पनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले महीने 13,995 कारों की बिक्री की, जबकि अगस्त 2011 में 11,679 कारों की बिक्री हुई थी।
 
दुपहिया वाहन निर्माता कम्पनी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री अगस्त में 11.88 फीसदी कम 4,43,801 वाहनों की रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 5,03,654 वाहनों की थी।
NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT