ADVERTISEMENT

वाहन कम्पनियों की मिली-जुली रही बिक्री

देश की वाहन कम्पनियों की नवम्बर माह की बिक्री के आंकड़ों का रुझान मिला जुला रहा। कम्पनियों को लंबे समय से जारी सुस्ती के बीच हालांकि त्योहारी मौसम के कारण अच्छी बिक्री की आशा थी।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी12:49 AM IST, 02 Dec 2012NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की वाहन कम्पनियों की नवम्बर माह की बिक्री के आंकड़ों का रुझान मिला जुला रहा। कम्पनियों को लंबे समय से जारी सुस्ती के बीच हालांकि त्योहारी मौसम के कारण अच्छी बिक्री की आशा थी।

मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री जहां बेहतर रही, वहीं टाटा मोटर्स और ह्युंडई को निराशा झेलनी पड़ी।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि नवम्बर में उसकी बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 12.5 फीसदी अधिक रही।

कम्पनी ने बताया कि पिछले महीने उसने 1,03,200 वाहन (90,882 घरेलू बिक्री और 12,318 निर्यात) बेचे।

कम्पैक्ट (स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज), सुपर कम्पैक्ट (डिजायर), और उपयोगिता वाहनों (जिप्सी, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा) में कम्पनी की बिक्री बढ़ी, जबकि अन्य खंडों-मिनी (एम800, अल्टो, ए-स्टार, वैगनआर), मध्य श्रेणी (एसएक्स4), कार्यकारी (कजासी) और वैन श्रेणी (आम्नी, ईको) में बिक्री कम रही।

कम्पनी ने अप्रैल-नवम्बर की अवधि में कुल 7,32,580 वाहन (6,60,102 घरेलू बिक्री, 72,478 निर्यात) बेचे, जबकि पिछले साल की समान अवधि में उसने 6,81,200 वाहन (6,07,417 घरेलू बिक्री, 73,783 निर्यात) बेचे थे।

देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स युटिलिटी वेहिकल (एसयूवी) निर्माता कम्पनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री नवम्बर में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 18 फीसदी अधिक रही। कम्पनी ने नवम्बर में 48,143 वाहन बेचे।

कम्पनी ने कहा कि आलोच्य अवधि में उसकी घरेलू बिक्री साल-दर-साल आधार पर 23 फीसदी अधिक 46,755 वाहनों की रही।
निर्यात हालांकि इसी अवधि में साल-दर-साल आधार पर 46 फीसदी कम 1,388 वाहनों का रहा।

कम्पनी ने उच्च ब्याज दर को लेकर हताशा जताई और कहा कि 2012-13 की आखिरी तिमाही में मौद्रिक नीति में नरमी की उम्मीद है।

कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण शाह ने कहा, "उम्मीद है कि मौजूदा कारोबारी साल की आखिरी तिमाही में ब्याज दर घटाई जाएगी।"

टाटा मोटर्स ने शनिवार को कहा कि नवम्बर माह में उसकी घरेलू बिक्री 13.96 फीसदी कम रही। कम्पनी ने बताया कि आलोच्य माह में उसने घरेलू बाजार में 62,354 यात्री और वाणिज्यिक वाहन बेचे।

यात्री वाहन आलोच्य अवधि में साल-दर-साल आधार पर 34.98 फीसदी कम 18,031 की संख्या में बिके।

कम कीमत की कार नैनो की बिक्री पिछले महीने साल-दर-साल आधार पर 45.27 फीसदी कम 3,503 की संख्या में हुई।

वाणिज्यिक वाहन इसी अवधि में 0.91 फीसदी कम 44,323 की संख्या में बिके।

कम्पनी का निर्यात भी इस अवधि में साल दर साल आधार पर 4.66 फीसदी कम 4,146 की संख्या में रहा।

ह्युंडई मोटर ने कहा कि नवम्बर महीने में उसकी बिक्री साल-दर-साल आधार पर 2.3 फीसदी कम रही। कम्पनी की बिक्री आलोच्य अवधि में 55,762 वाहनों की रही।

कम्पनी की घरेलू बिक्री आलोच्य अवधि में 0.7 फीसदी घटकर 34,751 वाहनों की रही। इसी अवधि में निर्यात 4.8 फीसदी घटकर 21,011 वाहनों का रहा।

उपाध्यक्ष (बिक्री) राकेश श्रीवास्तव ने कहा, "उच्च ब्याज दर और महंगाई के कारण विपरीत बाजार परिस्थिति विकास के सामने चुनौती बनी हुई है। डीजल ईंधन के मूल्य में वृद्धि ने तात्कालिक तौर पर डीजल कारों की बिक्री में चल रही वृद्धि का सिलसिला रोका।" उन्होंने हालांकि कहा, "त्योहारी महीनों में हालांकि पेट्रोल कारों की बिक्री बढ़ी। ईयोन की मांग माह-दर-माह बढ़ी और आपूर्ति कम पड़ गई।"

दुपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कम्पनी टीवीएस मोटर कम्पनी लिमिटेड की बिक्री नवम्बर 2012 में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में थोड़ी कम रही। कम्पनी ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने उसने 1,71,837 वाहन (1,66,783 दुपहिया और 5,054 तिपहिया वाहन) बेचे, जबकि पिछले साल की समान अवधि में उसने 1,75,535 (1,72,829 दुपहिया और 2,706 तिपहिया) वाहन बेचे थे।

पिछले महीने कुल खुदरा बिक्री हालांकि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 19 फीसदी अधिक 1,85,000 वाहनों की रही।
कम्पनी ने कहा कि त्योहारों के दिनों में बिक्री अच्छी रही और डीलरों को आपूर्ति के लिए वाहन कम पड़ गए।

जापानी-भारतीय कार निर्माता कम्पनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री पिछले महीने नवम्बर 2011 के मुकाबले 26 फीसदी कम रही। कम्पनी ने पिछले महीने 10,352 वाहन बेचे, जबकि नवम्बर 2011 में 13,956 वाहन बिके थे।

इस अवधि में कम्पनी के उपयोगिता वाहन-इन्नोवा, फॉर्च्यूनर-की बिक्री बढ़ी, जबकि इटिओस शृंखला के वाहनों की बिक्री कम रही।

उप प्रबंध निदेशक (विपणन) संदीप सिंह ने कहा, "बिक्री इसलिए कम रही, क्योंकि अगले कैलेंडर वर्ष से उत्पादन क्षमता सलाना 2,10,000 से बढ़ाकर 3,10,000 वाहन करने के लिए एक संयंत्र को बंद कर दिया गया था।" उन्होंने कहा, "इन्नोवा और फॉर्च्यूनर का उत्पादन करने वाले पहले संयंत्र को एक सप्ताह के लिए बंद किया गया था, जबकि इटिओस, इटिओस लिवा और कैमरी का उत्पादन करने वाले दूसरे संयंत्र को 15 दिनों के लिए बंद किया गया था।" उन्होंने अगले साल की पहली तिमाही में बिक्री बढ़ने की उम्मीद जताई।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT