ADVERTISEMENT

सोने के आयात में कमी से नीचे आएगा चालू खाते का घाटा : रिजर्व बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक का मानना है कि सोने के आयात को हतोत्साहित करने के लिए हाल में उठाए गए कदमों से इस वित्त वर्ष 2013-14 में चालू खाते का घाटा (कैड) नीचे आएगा।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी03:24 PM IST, 17 Jun 2013NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय रिजर्व बैंक का मानना है कि सोने के आयात को हतोत्साहित करने के लिए हाल में उठाए गए कदमों से इस वित्त वर्ष 2013-14 में चालू खाते का घाटा (कैड) नीचे आएगा। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर जिंस कीमतों में कमी से भी इसे नीचे लाने में मदद मिलेगी।

रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा में आज कहा, वैश्विक स्तर पर जिंस कीमतों में नरमी तथा सोने के आयात को हतोत्साहित करने के लिए हाल में उठाए गए कदमों से 2013-14 में चालू खाते के घाटे को मौजूदा स्तर से नीचे लाने में मदद मिलेगी। किसी अवधि में विदेश के साथ सामान्य लेन देन में देनदारी अधिक होने की स्थिति चालू खाते का घाटा है। 2012-13 में इसके सकल घरेलू उत्पाद का 5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। अक्तूबर-दिसंबर की तिमाही में यह 6.7 प्रतिशत के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

रिजर्व बैंक ने कहा कि सोने की सीजनल या त्योहारी मांग की वजह से अप्रैल-मई में व्यापार घाटा बढ़ा है। केंद्रीय बैंक ने कहा, उपलब्ध साक्ष्यों से पता चलता है कि जून में सोने का आयात घटेगा। आज जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मई में व्यापार घाटा बढ़कर 20.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया है, जो एक माह पहले 17.8 अरब डॉलर पर था। मई में सोने और चांदी का आयात कुल मिलाकर लगभग 90 प्रतिशत बढ़कर 8.4 अरब डॉलर रहा। इस बार अप्रैल-मई में कुल मिलाकर बहुमूल्य धातुओं का आयात 15.88 अरब डॉलर रहा।

सरकार एक साल में सोने पर आयात शुल्क तीन बार बढ़ा चुकी है। हाल में इसे दो प्रतिशत बढ़ाकर आठ प्रतिशत किया गया है। रिजर्व बैंक ने भी बैंकों के सोने के आयात पर प्रतिबंध लगाया है।

रिजर्व बैंक ने कहा कि मुख्य चुनौती चालू खाते के घाटे को टिकाउ स्तर पर लाने की होगी। सोने के भारी आयात से देश के चालू खाते के घाटे पर दबाव बना है, जिससे रुपये का मूल्य प्रभावित हो रहा है।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT