ADVERTISEMENT

नोटबंदी : बैंकों में 'पैसा निवेश' करना यदि नुकसान का सौदा है तो क्या यह सही विकल्प है?

कई बैंकों ने अपने यहां फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिए जाने वाले ब्याज की दरें घटा दी हैं. विमुद्रीकरण के चलते इन ब्याज दरों में अभी और कटौती होनी बाकी है. ऐसे में कम जोखिम लेने वाले निवेशकों के लिए क्या विकल्प शेष हैं, यह एक बड़ा सवाल है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी01:05 PM IST, 12 Dec 2016NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

कई बैंकों ने अपने यहां फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिए जाने वाले ब्याज की दरें घटा दी हैं. विमुद्रीकरण के चलते इन ब्याज दरों में अभी और कटौती होनी बाकी है. ऐसे में कम जोखिम लेने वाले निवेशकों के लिए क्या विकल्प शेष हैं, यह एक बड़ा सवाल है.

कुछ फाइनेंशल प्लानर मानते हैं कि ऐसे निवेशकों को सरकार के 8% सेविंग्स (टैक्सेबल) बॉन्ड्स में निवेश करना चाहिए. इनमें सालाना की दर से 8 फीसदी ब्याज मिलता है. ये बॉन्ड रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए जाते हैं. चूंकि ये बॉन्ड सरकार द्वारा जारी किए जाते हैं इसलिए ये निवेश के बेहद सुरक्षित विकल्पों में से एक हैं. निवेशक इन्हें कभी भी खरीद सकते हैं और इसे खरीदने के लेकर कोई मियाद या समय की बंदिश नहीं है.

--- ---- ---- -----
नोटबंदी से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने और वीडियो देखें, यहां
--- ---- ---- -----


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) फिलहाल 5 से 10 साल के डिपॉजिट पर 6.5 फीसदी का इंट्रेस्ट रेट दे रहा है. बैंकों के एफडी की तरह ही इन बॉन्ड्स से होने वाली आय को निवेशक की आय में जोड़ा माना जाता है और इस पर इनकम टैक्स के स्लैब के मुताबिक, टैक्स लगता है.

सरकार के 8% सेविंग्स (टैक्सेबल) बॉन्ड के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं....

  • इन सरकारी बॉन्ड्स का लॉक-इन पीरियड छह साल है.
  • निवेशक ब्याज का भुगतान संचयी और गैर संचयी विकल्प में से किसी एक को चुन सकते हैं. संचयी विकल्प चुनने पर निवेशक को जो भुगतान होगा वह बॉन्ड्स की मैच्योरिटी पर होगा और यदि गैर संचीय मोड चुनते हैं तो ब्याज का भुगतान छमाही आधार पर होगा.
  • उदाहरण के लिए यदि आप संचयी विकल्प चुनते हैं तो बॉन्ड्स पर 8 फीसदी सालाना दर से ब्याज लगने के बाद मैच्योरिटी वैल्यू पर इस पर निवेशक को 1601 रुपए मिलेंगे. ब्याज की गणना छमाही आधार पर होगी.
  • कम से कम 1000 रुपए निवेश करने होंगे और 1000 रुपए के गुणक में निवेश की कोई उच्चतम सीमा नहीं है, जितना चाहे निवेश कर सकते हैं.
  • ये बॉन्ड्स न तो स्थानांतरित किए जा सकते हैं और न ही इनकी ट्रे़डिंग की जा सकती है. हालांकि आप चाहे तो किसी को नॉमिनेट कर सकते हैं.
... तो क्या आपको इनमें निवेश करना चाहिए?
NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT