ADVERTISEMENT

कंपनियां अब शेयरधारकों को दे रही हैं दिवाली पर छूट

सालाना आम बैठक के मौके पर खाने के सामान और दूसरे रियायती कूपन देकर शेयरधारकों को खुश करने वाली सूचीबद्ध कंपनियां अब दिवाली के मौके को भी अपने निवेशकों को रिझाने के अवसर के तौर देख रही हैं।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी01:43 PM IST, 12 Nov 2012NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

सालाना आम बैठक के मौके पर खाने के सामान और दूसरे रियायती कूपन देकर शेयरधारकों को खुश करने वाली सूचीबद्ध कंपनियां अब दिवाली के मौके को भी अपने निवेशकों को रिझाने के अवसर के तौर देख रही हैं।

कई कंपनियां इस अवसर पर उत्पादों पर रियायत देकर जहां एक तरफ अपनी बिक्री बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं, वहीं अपने शेयरधारकों को भी खुश कर रही है। कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी एचसीएल इन्फोसिस्टम्स समेत कई सूचीबद्ध कंपनियां विशेषतौर पर अपने शेयरधारकों को लैपटॉप और टेबलेट कंप्यूटर्स जैसे उत्पादों पर 20 फीसदी तक की छूट और कुछ मुफ्त उपहार दे रही हैं।

एचसीएल इन्फो ने शेयरधारकों को लिखा है कि कंपनी के साथ बने रहने और दिए गए समर्थन के लिए उनका धन्यवाद करते हुए दिवाली के मौके पर यह विशेष पेशकश कर रही है।

एचसीएल इन्फोसिस्टम्स ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा, हमें पूरा भरोसा है कि उत्पाद और विशेष पेशकश न सिर्फ आपके त्योहार का आनंद बढ़ाएगी बल्कि हमारे साथ आपका संबंध और मजबूत होगा। बाजार पर नजर रखने वालों का कहना है कि सूचीबद्ध कंपनियों के मामले में इस तरह की रियायत देना कोई आम बात नहीं है हालांकि, उपभोक्ता पर केन्द्रित उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के लिए यह कोई नई बात नहीं है।

कुछ समय से कंपनियां अपनी सालाना रिपोर्ट के साथ निवेशकों को रियायती कूपन भी जारी करती रही हैं। इसके अलावा सालाना आम बैठक के अवसर पर कंपनियां शेयरधारकों को खाने पीने के कूपन भी देती रही हैं, लेकिन दिवाली के अवसर पर रियायतों की पेशकश नई शुरुआत है और इससे शेयरधारकों को खुश करने के साथ-साथ त्योहार के मौसम में बिक्री भी बढ़ाने का उद्देश्य भी हासिल होगा।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT