ADVERTISEMENT

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति, जीडीपी आंकड़े तय करेंगे बाजार की चाल

भारतीय रिजर्व बैंक की मंगलवार को आने वाली मौद्रिक नीति, सितंबर में समाप्त तिमाही का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़ा तथा संसद के चालू शीतकालीन सत्र में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक से जुड़े घटनाक्रम इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल निर्धारित करेंगे।
NDTV Profit हिंदीReported by Bhasha
NDTV Profit हिंदी04:42 PM IST, 29 Nov 2015NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय रिजर्व बैंक की मंगलवार को आने वाली मौद्रिक नीति, सितंबर में समाप्त तिमाही का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़ा तथा संसद के चालू शीतकालीन सत्र में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक से जुड़े घटनाक्रम इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल निर्धारित करेंगे।

सितंबर तिमाही के लिए जीडीपी आंकड़े की घोषणा सोमवार को की जाएगी। इसके अलावा निवेशकों की नजर मंगलवार से शुरू होने वाली ऑटो कंपनियों के मासिक बिक्री आंकड़ों पर होगी।

कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च के संस्थापक एवं सीईओ रोहित गाडिया ने कहा, निवेशकों को पूरी उम्मीद है कि संसद के शीतकालीन सत्र में जीएसटी विधेयक पर कोई सकारात्मक पहल होगी और यह अस्तित्व में आ पाएगा। वैश्विक बाजार का रुख, विदेशी निवेशकों द्वारा किया जाने वाला निवेश, डॉलर के मुकाबले रुपये की घट-बढ़ और कच्चे तेल की कीमतें बाजार की धारणा को निर्धारित करेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक मंगलवार को अपनी पांचवीं द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करेगा। गाडिया ने कहा, ऐसी संभावना है कि रिजर्व बैंक अपने दरों को अपरिवर्तित रखे। सरकार को नए अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को लागू करने के लिए संसद के चालू शीतकालीन सत्र में जीएसटी विधेयक के संदर्भ में संसद की मंजूरी चाहिए होगी, जिसे 1 अप्रैल, 2016 से लागू करने की योजना है।

NDTV Profit हिंदी
लेखकReported by Bhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT