ADVERTISEMENT

रिलायंस पावर को 240 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

रिलायंस पावर को अप्रैल-जून 2012 तिमाही के दौरान 240 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो कि पिछले साल की इसी अवधि के 196 करोड़ रुपये के मुकाबले 22 प्रतिशत अधिक है।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी02:49 PM IST, 14 Aug 2012NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस पावर को अप्रैल-जून 2012 तिमाही के दौरान 240 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो कि पिछले साल की इसी अवधि के 196 करोड़ रुपये के मुकाबले 22 प्रतिशत अधिक है। राजस्थान में सौर उर्जा और उत्तर प्रदेश में तापीय बिजली कारोबार से कंपनी के मुनाफे में तेजी आई है।

कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि हालांकि इस दौरान एकल आधार पर उसका मुनाफा पिछले साल की इसी अवधि के 65 करोड़ रुपये के मुकाबले गिरकर 47 करोड़ रुपये रह गया।

आलोच्य अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय पिछले साल की इसी अवधि के 689 करोड़ रुपये के मुकाबले 82 प्रतिशत बढ़कर 1,252 करोड़ रुपये हो गई।

हालांकि, एकल आधार पर आय 119.5 करोड़ रुपये से घटकर 73 करोड़ रुपये रह गई। इस दौरान कंपनी की संचालन आय 542 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,136 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी चालसानी ने बयान में कहा, इस तिमाही में हमारा प्रदर्शन मुनाफे और आमदनी बढ़ोतरी दोनों के लिहाज से संतुष्ट करने वाला है। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश का रोजा बिजली संयंत्र उच्च संचालन क्षमता पर काम कर रहा है। इस दौरान वहां दो अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT