ADVERTISEMENT

यूनान संकट : रुपया 20 पैसे गिरकर 63.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

शेयरों में हुई घट-बढ़ के अनुरूप ही रुपया भी आरंभिक हानि से उबर गया। इस सुधार के बावजूद आयातकों की मासांत डॉलर मांग के बीच यूनान का आसन्न ऋण संकट बढ़ने के कारण रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 20 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ 63.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी08:42 PM IST, 29 Jun 2015NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयरों में हुई घट-बढ़ के अनुरूप ही रुपया भी आरंभिक हानि से उबर गया। इस सुधार के बावजूद आयातकों की मासांत डॉलर मांग के बीच यूनान का आसन्न ऋण संकट बढ़ने के कारण रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 20 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ 63.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
 
कुछ लाभ हासिल करते हुए रुपया यूरो के मुकाबले पहले के 71.25 रुपये प्रति यूरो से सुधरकर 70.97 रुपये प्रति यूरो हो गया, लेकिन पौंड के मुकाबले यह पहले के 100.09 रुपये प्रति पौंड से घटकर 100.29 रुपये प्रति पौंड हो गया।
 
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 63.80 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और अमेरिकी मुद्रा की भारी मांग के कारण जोरदार गिरावट दर्शाता 63.94 रुपये प्रति डॉलर तक नीचे आ गया और अंत में 20 पैसे अथवा 0.31 प्रतिशत की गिरावट प्रदर्शित करता 63.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
 
विगत पांच सत्रों में रुपये में 32 पैसे अथवा 0.50 प्रतिशत की गिरावट आई है। कारोबार के दौरान इसमें 63.80 से 63.94 रुपये प्रति डॉलर के बीच में घट-बढ़ हुई।
 
बंबई शेयर सूचकांक आज आरंभिक जोरदार गिरावट से उबर गया लेकिन फिर भी कारोबारियों की चौतरफा बिकवाली से अंत में 167 अंक अथवा 0.60 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता बंद हुआ।
 
इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के कारोबार के लिए डॉलर-रुपया संदर्भ दर 63.9170 रुपये प्रति डॉलर और यूरो-रुपया के लिए 70.4110 रपये प्रति यूरो निर्धारित की थी। जापानी येन के मुकाबले रपये में गिरावट रही।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT