ADVERTISEMENT

संजय कपूर भारती एयरटेल के सीईओ का पद छोड़ेंगे

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम सेवा प्रदाता कम्पनी भारती एयरटेल ने मंगलवार को कहा कि भारत और दक्षिण एशिया में कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संजय कपूर एक मार्च को अपना पद छोड़ देंगे।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी10:07 PM IST, 15 Jan 2013NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम सेवा प्रदाता कम्पनी भारती एयरटेल ने मंगलवार को कहा कि भारत और दक्षिण एशिया में कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संजय कपूर एक मार्च को अपना पद छोड़ देंगे।

कम्पनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुनील भारती मित्तल ने अपने एक बयान में कहा कि अप्रैल 2012 में विशेष योजनाओं के समूह निदेशक के रूप में दोबारा एयरटेल से जुड़े गोपाल विट्टल भारतीय संचालन के प्रमुख के रूप में कपूर की जगह लेंगे।

विट्टल पिछले साल हिन्दुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर भारती समूह में शामिल हुए थे।

भारती एयरटेल ने उच्च प्रबंधन में इस बदलाव की कोई वजह नहीं बताई, लेकिन कहा कि कपूर ने भारती से बाहर भविष्य की योजना बनाई है।

कपूर 1998 में भारती सेलुलर लिमिटेड में बतौर मुख्य संचालन अधिकारी शामिल हुए थे, लेकिन जल्द ही वह दिल्ली सर्कल में एयरटेल की जमीन तैयार करने की विशेष जिम्मेदारी के साथ कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बना दिए गए।

कम्पनी ने कहा कि भारत और दक्षिण एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कपूर ने शानदार काम किया जिसमें एयरटेल को नई वैश्विक पहचान दिलाना शामिल है। उन्होंने एयरटेल को नया और ताजा चेहरा प्रदान किया। उन्होने कंपनी को ग्राहकों के लिए ज्यादा बेहतर विकल्प के रूप में तैयार किया।

कपूर भारती ग्लोबल लिमिटेड और इंडस टॉवर के बोर्ड में शामिल रहकर आगे भी भारती समूह को अपनी सेवाएं देते रहेंगे।

बयान में कहा गया कि संजय कपूर 28 फरवरी 2013 तक पुरानी भूमिका में रहेंगे और 31 मार्च 2013 तक महत्वपूर्ण मुद्दों पर समूह के लिए उपलब्ध रहेंगे।

कम्पनी ने कहा कि दक्षिण एशिया में भारती एयरटेल का संचालन-बांग्लादेश और श्रीलंका-एक मार्च 2013 से समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (अंतरराष्ट्रीय) को रिपोर्ट करेंगे। साथ ही एयरटेल इंडिया के विभिन्न अधिकारी भी दक्षिण एशिया के कारोबार में मदद करेंगे।

शीर्ष प्रबंधन में बदलाव की घोषणा के बाद भारती एयरटेल के शेयरों में पांच फीसदी तेजी देखी गई। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में कम्पनी के शेयर 4.81 फीसदी तेजी के साथ 345.25 रुपये पर बंद हुए।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT