ADVERTISEMENT

टीसीएस का शुद्ध लाभ 35 प्रतिशत बढ़कर 4,633 करोड़ रुपये पर

देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 35 प्रतिशत बढ़कर 4,633.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 3,434.37 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी09:52 PM IST, 15 Oct 2013NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 35 प्रतिशत बढ़कर 4,633.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 3,434.37 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आमदनी 34.29 प्रतिशत के इजाफे के साथ 20,977.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 15,620.75 करोड़ रुपये रही थी।

डॉलर मूल्य में कंपनी का मुनाफा 16.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 74.8 करोड़ डॉलर रहा। वहीं कंपनी की आय 17 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 3.34 अरब डॉलर रही।

टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक एन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘विभिन्न बाजारों में हमें बेहतर मांग मिल रही है। यह हमारे लिए अपने ग्राहकों के साथ रणनीतिक तरीके से भागीदारी का एक विशिष्ट अवसर है।’

तिमाही के दौरान कंपनी ने तीन नए 10 करोड़ डॉलर वाले ग्राहक जोड़े। इस दौरान कंपनी के साथ 7,664 नए कर्मचारी जुड़े। इससे कंपनी के कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 2,85,250 पर पहुंच गई।

नतीजों के बाद एक समय टीसीएस के शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 2,258 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि बाद में कंपनी का शेयर 2,218 रुपये पर स्थिर बंद हुआ।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT