सीलमपुर झुग्गियों के 14 छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय में पाया प्रवेश

सीलमपुर झुग्गियों के 14 छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय में पाया प्रवेश

दिल्ली की सीलमपुर झुग्गी बस्ती में रहने वाले अब तक 14 छात्र इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश हासिल करने में कामयाब रहे हैं। इन छात्रों के माता-पिता रिक्शा चलाते हैं या घरों में बर्तन साफ करते हैं। अब तक घोषित दो कटऑफ लिस्ट में सीलमपुर क्षेत्र की 12 लड़कियों सहित 14 छात्रों ने डीयू के विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश हासिल किया।
 
'आशा सोसायटी' के कार्यक्रम सहायक सुबोध कुमार मसीह ने कहा, 'सीलमपुर झुग्गी क्षेत्र से इस साल 78 छात्रों ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी थी जिसमें से 12 ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।' क्षेत्र में सक्रिय एनजीओ 'आशा' झुग्गी में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने और उन्हें उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद का काम करता है।
 
सौगाथा ने झुग्गी के छात्रों में से सबसे अधिक 86.5 प्रतिशत अंक अर्जित किए और वह किरोड़ीमल कॉलेज में उर्दू ऑनर्स में सीट हासिल करने में कामयाब रही। उसके पिता क्षेत्र में सड़क पर रेहड़ी लगाते हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com