जामिया से करें BTech, BArch, आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2016

जामिया से करें BTech, BArch, आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2016

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी

नई दिल्ली :

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने सत्र 2016-17 के लिए चार वर्षीय BTech कोर्स और पांच वर्षीय BArch कोर्स में दाखिले को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक छात्र 31 जनवरी, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं। 

कुछ दिनों पहले जामिया फैसला कर चुका है कि बीटेक और बीआर्क कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को अब अलग प्रवेश परीक्षा में नहीं बैठना पड़ेगा। विश्वविद्यालय ने अब इन कोर्सेज में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के जरिए दाखिला लेने का निर्णय किया है।

ये भी पढ़ें: IGNTU में क्लर्क, असिस्टेंट, लाइब्रेरियन समेत कई पदों पर भर्तियां, लास्ट डेट 30 दिसंबर, 2015

विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा है , ‘‘जामिया शैक्षिक सत्र 2016-17 के लिए बीटेक और बी आर्क पाठ्यक्रमों में दाखिला सीबीएसई द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन-2016 के अंक पर आधारित होगा।’’

जामिया में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को जेईई (मेन) 2016 परीक्षा में बैठने के अलावा जामिया का ऑनलाइन फॉर्म भी भरना होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यहां भी देखें: AIIMS में वैकेंसी की भरमार, आवेदन की अंतिम तारीख 15 जनवरी