कॉन्ट्रेक्ट पर 500 टाइप-रेटेड पायलटों की भर्ती करेगी एयर इंडिया

कॉन्ट्रेक्ट पर 500 टाइप-रेटेड पायलटों की भर्ती करेगी एयर इंडिया

एयर इंडिया

नयी दिल्ली:

पायलटों की भर्ती के अब तक के सबसे बड़े अभियानों में से एक में एयर इंडिया अपने नैरो-बॉडी विमानों के बेड़े के लिए 500 से अधिक टाइप-रेटिड पायलटों की अनुबंध आधार पर भर्ती करेगी।

फिलहाल एयर इंडिया के पास 66 नैरो-बॉडी विमानों का बेड़ा है और मार्च 2018 तक यह संख्या करीब 80 हो जाने की उम्मीद है।

एक सूत्र के अनुसार एयरबस ए 320 विमानों के लिए 534 पायलटों की भर्ती एयर इंडिया के विमान शामिल करने की योजना की तर्ज पर है और इसका उद्देश्य कमी को पूरा करना है जिसकी वजह से कई बार अंतिम समय में उड़ानों को रद्द करना होता है।

फिलहाल एयर इंडिया के पास 1441 पायलट हैं, जिनमें 670 पायलट 66 ए 320 श्रेणी के विमानों को उड़ा रहे हैं। अन्य 70 और पायलट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

सूत्र के मुताबिक इस साल मई तक एयर इंडिया का भर्ती अभियान पूरा होने के साथ उसके पायलटों की संख्या 2000 से अधिक हो जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एयर इंडिया के एक सूत्र ने कहा, ‘‘हम इस साल अप्रैल और मार्च 2018 के बीच 14 ए 320 नियो विमानों समेत 29 और ए 320 विमानों को शामिल करेंगे। इस कार्यक्रम के अनुरूप हम 534 टाइप-रेटिड पायलटों की भी अनुबंध आधार पर भर्ती कर रहे हैं।’’ टाइप-रेटिंग एक नियामक एजेंसी द्वारा दिया प्रमाणपत्र होता है जो किसी पालयट को एक विशेष प्रकार का विमान उड़ाने के लिए दिया जाता है। इसके लिए अतिरिक्त प्रशिक्षण जरूरी होता है।