दिल्ली में होगी 10,000 टीचरों की भर्ती, ऑनलाइन एग्जाम आयोजित करेगी केजरीवाल सरकार

दिल्ली में होगी 10,000 टीचरों की भर्ती, ऑनलाइन एग्जाम आयोजित करेगी केजरीवाल सरकार

नयी दिल्ली:

दिल्ली सरकार शिक्षकों के 10 हजार पद भरने के लिए जल्द ही ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगी।

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि करीब दस हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया और आधिकारिक औपचारिकताएं चल रही हैं और उपराज्यपाल की मंजूरी भी मांगी गई है। परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं और जैसे ही मंजूरी मिलती है, परीक्षा की तारीख की घोषणा की जाएगी।

दिल्ली सरकार ने दिसंबर 2015 में 9623 अतिरिक्त शिक्षक पदों को मंजूरी दी थी।

गौरतलब है कि गेस्ट टीचर्स काफी लंबे समय से परमानेंट किए जाने की मांग कर रहे हैं। ये टीचर्स सरकारी स्कूल में खाली पड़े पदों पर काम कर रहे हैं। 

जनरल कैंडिडेट के अतिरिक्त, गेस्ट टीचर्स भी यह टेस्ट देने के योग्य होंगे। 

हालांकि गेस्ट टीचर्स को आयु में पांच वर्षों की छूट दी जाएगी। इसके अलावा एक वर्ष का अनुभव रखने वाले गेस्ट टीचर्स को 0.75 मार्क्स का वेटेज मिलेगा। 3 वर्ष का अनुभव रखने वाले गेस्ट टीचर्स को 2.25 मार्क्स का वेटेज मिलेगा। 

वर्तमान में दिल्ली सरकार के 1021 स्कूलों में 17000 गेस्ट टीचर्स काम कर रहे हैं। 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com