स्कूलों की क्वालिटी सुधारने के लिए केंद्र एवं राज्यों की संयुक्त पहल शुरू करने की सिफारिश

स्कूलों की क्वालिटी सुधारने के लिए केंद्र एवं राज्यों की संयुक्त पहल शुरू करने की सिफारिश

नयी दिल्ली:

सरकार द्वारा गठित सचिवों के एक समूह ने स्कूलों और शिक्षकों की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए केंद्र एवं राज्यों की संयुक्त पहल शुरू करने की सिफारिश की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मानव संसाधन विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को यूनिक नेशनल इनीशिएटिव फॉर क्वालिटी यूनिवर्सल एजुकेशन (यूनिक) के बारे में एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी को प्रस्तुति दी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मंत्री को इसके पहलुओं से भी अवगत कराया गया जिसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि केंद्र और राज्य मिलकर बेहतर नतीजे दें।