विभिन्न निकायों की परीक्षाएं आयोजित करने से बोझ बढ़ता है: HRD से CBSE

विभिन्न निकायों की परीक्षाएं आयोजित करने से बोझ बढ़ता है: HRD से CBSE

नई दिल्ली:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि उसके दायरे से बाहर विभिन्न निकायों के लिए परीक्षाएं आयोजित करने के लिए कहने के चलन से अत्यधिक बोझ पड़ता है।

साल के अंत या अगले साल के शुरू में आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा से पहले सूत्रों ने कहा कि सीबीएसई के अध्यक्ष आर के चतुर्वेदी ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र लिखा है और कहा है कि बड़े पैमाने पर ऐसी परीक्षाएं लेने से उसके संसाधनों पर दबाव बढ़ता है।

चतुर्वेदी ने मंत्रालय से कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए सीबीएसई को मुख्य क्षेत्रों पर ध्यान देना चाहिए। अधिकारियों ने हालांकि कहा कि सीबीएसई परीक्षा के लिए सभी तरह का तकनीकी सहयोग प्रदान कर सकता है। यह संवाद यूजीसी को भी भेजा गया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com