दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला: जानिए कट-ऑफ आने के बाद कैसे मिलेगा कॉलेज में एडमिशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला: जानिए कट-ऑफ आने के बाद कैसे मिलेगा कॉलेज में एडमिशन

नई दिल्ली:

दिल्ली यूनिवर्सिटी के 63 कॉलेजों में दाखिले की असल रेस अब शुरू होगी। 30 जून को पहली कट ऑफ के आते ही छात्र-छात्राएं कॉलेजों का रुख करेंगे। अगर पहली कटऑफ में ही मनचाहे कॉलेज व कोर्स में नंबर आ गया तो ठीक, दूसरी कटऑफ का इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन अगर कटऑफ में आपका नंबर आ जाता है तो आपका अगला कदम क्या होगा? जाहिर है आप फौरन एडमिशन लेना चाहेंगे और कॉलेज का रुख करेंगे। यहां जानिए कटऑफ आने के बाद उठाए जाने वाले जरूरी कदमों के बारे में...

DU से करें हिंदी पत्रकारिता का कोर्स, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट

- कट-ऑफ लिस्ट को ध्यान से देखें। कॉलेज और यूनिवर्सिटी की वेबसाइट दोनों देखें। 
- कट-ऑफ जारी होने से लेकर तीन दिन तक एडमिशन लिया जा सकेगा। फीस चौथे दिन दोपहर तक जमा कराई जा सकती है।
- रजिस्टर्ड ईमेल आईडी का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएशन एडमिशन पोर्टल पर लॉग इन करें। अपने कॉलेज और कोर्स का चयन करें। 
- एडमिशन फॉर्म का प्रिंट आउट लें। प्रिंट आउट व सभी शैक्षणिक व आयु संबंधी दस्तावेजों की मूल प्रति व उनकी फोटोकॉपी कॉलेज लेकर पहुंचे। इन सभी को कॉलेज में जमा करवाएं।
- स्टूडेंट्स एक से अधिक जगह एडमिशन न ले सकें, इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए कॉलेज आपके दस्तावेज जमा कर लेंगे। 
- कॉलेज अंडर-ग्रेजुएशन एडमिशन पोर्टल पर आपको एडमिशन को मंजूरी दे देगा। 
- मोर्निंग कॉलेजों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन की मंजूरी का कार्य सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। जबकि ईवनिंग कॉलेजों में यह कार्य शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक होगा।
- इसके बाद विद्यार्थी को पोर्टल पर लॉग इन कर ऑनलाइन माध्यम से फीस का भुगतान करना होगा। 

मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए NEET-II परीक्षा 24 जुलाई को

गर्ल्स हॉस्टल की सुविधा
दौलत राम, मिरांडा हाउस, एसजीटीबी खालसा, रामजस, एसआरसीसी, सेंट स्टीफेंस, एलएसआर, लेडी इरविन, महाराजा अग्रसेन, केशव महाविद्यालय, श्री वेंकटेश्वर, राजीव गांधी हॉस्टल फॉर वूमेन, इंटरनेशनल स्टूडेंट हाउस फॉर वूमेन।

ब्वॉयज़ हॉस्टल की सुविधा
हंसराज, हिंदू, किरोड़ीमल, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स हाउस, एसआरसीसी, सेंट स्टीफेंस, श्री वेंकटेश्वर, रामजस। 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com