विश्वस्तरीय क्षमता वाले केंद्रीय संस्थानों की पहचान करेगा मानव संसाधन विकास मंत्रालय

विश्वस्तरीय क्षमता वाले केंद्रीय संस्थानों की पहचान करेगा मानव संसाधन विकास मंत्रालय

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी

नयी दिल्ली:

मानव संसाधन विकास मंत्रालय अगले दो से तीन महीने में ऐसे केंद्रीय संस्थानों की पहचान करने की योजना बना रहा है, जिन्हें वह शिक्षण और शोध के क्षेत्र में विश्वस्तर पर उभरने के लिए मदद प्रदान करेगा।

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि देश के शैक्षणिक संस्थानों की घरेलू रैंकिंग नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) अप्रैल में जारी की जाएगी और उन संस्थानों के चयन में सहायता करेगी जो दुनियाभर में प्रतिस्पर्धी हो सकते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ईरानी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि अगले दो से तीन महीने में पहचान की प्रक्रिया समाप्त होगी।’’ अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि सरकार की योजना एक समर्थकारी नियामक वातावरण सुनिश्चित करने की है जिसके जरिए विश्व स्तर पर उभरने के लिए 10 सार्वजनिक और 10 निजी संस्थानों को प्रोत्साहन दिया जाएगा।