IIM-K ने रिकॉर्ड 6 दिन में पूरा किया समर प्लेसमेंट, 2.5 लाख तक का जॉब ऑफर मिला

IIM-K ने रिकॉर्ड 6 दिन में पूरा किया समर प्लेसमेंट, 2.5 लाख तक का जॉब ऑफर मिला

नई दिल्ली:

आईआईएम कोझिकोड ने अपने पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए समर प्लेसमेंट रिकॉर्ड छह दिनों में पूरी कर ली है. इस दौरान 364 छात्रों का रिक्रूटमेंट हुआ, जिनमें करीब आधों को सेल्स एंड मार्केटिंग में प्लेसमेंट मिली है. साथ ही इस प्लेसमेंट सीजन में कई नई कंपनियों ने हिस्सा लिया.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि, नए नियोक्ताओं में अमूल, ब्रिटानिया, सीईबी, कोलगेट, डीई शॉ, इंडियामार्ट, सन फार्मा आदि कंपनियां शामिल थी. आईआईएम-के की ओर से कहा गया कि, एयरटेल, बॉस्टन कंसलटिंग ग्रुप, ईवाई, आईटीसी, जेपी मार्गन चेस, केपीएमजी, माइक्रोसॉफ्ट, महिंद्रा, नेस्ले, गोदरेज, एचयूएल और गोल्डमैन शैक्स ने सीजन के दौरान प्रक्रिया में भाग लिया और 364 छात्रों का रिक्रूटमेंट हुआ.

इस प्लेसमेंट के सीजन में सबसे ज्यादा मंथली स्टाइपेंड का ऑफर 2.5 लाख रुपए रहा. साथ ही छात्रों को विदेशों में काम करने का ऑफर भी मिला है. प्रोफेसर कुलभूषण बालूनी, डायरेक्टर (इन-चार्ज) आईआईएम कोझिकोड ने कहा, इस्टीट्यूट इंडस्ट्री को ऐसे छात्र देता आया है जिनमें लीडरशिप और बिजनेस फ्रंट रनर्स की क्वालिटी मौजूद है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com