IIT गुवाहाटी ने छात्रों को ‘ईशान विकास’ योजना में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया

IIT गुवाहाटी ने छात्रों को ‘ईशान विकास’ योजना में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया

नई दिल्ली:

आईआईटी गुवाहाटी ने आगामी दो हफ्ते के आवासीय केंद्रीय ‘ईशान विकास’ कार्यक्रम के लिए पूर्वोत्तर राज्यों के स्कूलों से आवेदन आमंत्रित किया है।

आईआईटी गुवाहाटी की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि यह योजना नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के विज्ञान के छात्रों के लिए है जो 30 नवम्बर और 22 दिसम्बर के बीच होगा।

विज्ञप्ति में कहा गया कि चयनित छात्रों और उनके साथ आने वाले शिक्षकों को दौरे के समय हवाई यात्रा, भोजन और ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com