वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए IIM अहमदाबाद में दाखिले का मौका, यहां पाइए पूरी जानकारी

वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए IIM अहमदाबाद में दाखिले का मौका, यहां पाइए पूरी जानकारी

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद ने सत्र 2017-18 में पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एक्जिक्यूटिव्स (PGPX) में दाखिले के लिए आवेदन जारी किए हैं। यह कोर्स एक साल का है। यह कार्यक्रम  13 अप्रैल 2017 से 15 मार्च 2018 तक चलेगा। इच्छुक उम्मीदवार पहले राउंड के लिए 12 सिंतबर तक और दूसरे राउंड के लिए 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 

योग्यता
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रैजुएट होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास वैध GMAT स्कोर  होना चाहिए।  (किसी राउंड के लिए आवेदन की आखिरी तारीख से 5 साल पहले तक के GMAT स्कोर मान्य होंगे। 
उम्र सीमा: उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 31 मार्च 2017 तक 27 साल होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवारों का कोर्स के लिए चयन GMAT में प्रदर्शन और साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा। 

कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन शुल्क
राउंड 1 के लिए 3500 रुपये और राउंड 2 के लिए 5000 रुपए।

अहम तिथियां
Round 1: 
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 12 सितंबर
साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट: 10 अक्टूबर
साक्षात्कार: नवंबर माह में
Round 2: 
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 15 नवंबर
साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट: 12 दिसंबर
साक्षात्कार: जनवरी 2017 में

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें। 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com