जर्मनी में 2010-2016 के बीच 3 गुना हुई भारतीय विद्यार्थियों की संख्या

जर्मनी में 2010-2016 के बीच 3 गुना हुई भारतीय विद्यार्थियों की संख्या

बर्लिन:

बर्लिन स्थित भारतीय दूतावास का कहना है कि 2010 से 2016 के बीच पिछले छह सालों में जर्मनी में पढ़ने वाले भारतीय विद्यार्थियों की संख्या तीन गुना हो गयी है.

भारतीय विद्यार्थियों के लिए नया पोर्टल शुरू 
जर्मन विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे करीब 13,740 भारतीय विद्यार्थियों के लिए दूतावास ने नया पोर्टल शुरू किया है ताकि उनका ट्रांजिशन आसान बनाया जा सके, उनके साथ संबंध विकसित किया जा सके और उन्हें अवसरों तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी जा सके.

दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘‘ Indianstudentsgermany.org भारतीय विद्यार्थियों तक पहुंचने के लिए दूतावास की शाखा की तरह काम करेगा, जर्मनी में विभिन्न छात्र संगठनों को एक मंच पर लाएगा, जर्मनी में पढ़ रहे या पढ़ने की इच्छा रखने वाले छात्रों को सूचनाएं मुहैया कराएगा और नौकरी, इंटर्नशिप, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, छात्रवृति, रहने की जगह, वीजा और छात्रों से संबंधित मामले की जानकारी मुहैया कराएगा.’’


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com