जामिया ने बीडीएस की प्रवेश परीक्षा रद्द की, नीट के जरिए देगा दाखिला

जामिया ने बीडीएस की प्रवेश परीक्षा रद्द की, नीट के जरिए देगा दाखिला

नयी दिल्ली:

जामिया मिलिया इस्लामिया ने अपनी बीडीएस प्रवेश परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की और कहा कि वह सीबीएसई द्वारा संचालित राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को दाखिला देगी।

विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘सीबीएसई द्वारा संचालित राष्ट्रीय एनईईटी के सिलसिले में उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत जामिया की तीन जून को प्रस्तावित बीडीएस प्रवेश परीक्षा रद्द रहेगी।’’ विश्वविद्यालय ने कहा, ‘‘सभी संभावित उम्मीदवारों, जो अकादमिक वर्ष 2016-17 के लिए जेएमआई में बीडीएस कोर्स में दाखिला पाने को इच्छुक हैं, को नीट में बैठने की जरूरत है। विश्वविद्यालय की वर्तमान प्रवेश : आरक्षण नीति के तहत जामिया चयन के लिए अखिल भारतीय रैंकिंग का इस्तेमाल करेगा। ’’ नीट-प्रथम एक मई को हुआ और नीट-टू 24 जुलाई को है।

जामिया एक जून से 15 जून तक बीडीएस कार्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया फिर खोलेगा।

अदालत ने पहले निर्देश दिया था कि साझा प्रवेश परीक्षा नीट एमबीबीएस और डेंटल कोर्सों के लिए भारत भर में होगी।

लेकिन राज्य सराकरों ने यह कहते हुए इस साल से इसके क्रियान्वयन पर आपत्ति जतायी थी कि यह विद्यार्थियों के लिए परेशानी वाला होगा क्योंकि उनके पास सिलेबस की तैयारी के लिए कम समय है और भाषा का मुद्दा भी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com