नोबेल मिलने से पहले से जामिया में पढ़ाए जा रहे हैं बॉब डिलन के गीत

नोबेल मिलने से पहले से जामिया में पढ़ाए जा रहे हैं बॉब डिलन के गीत

नई दिल्ली:

दुनिया भर के साहित्य एवं संगीत प्रशंसक भले ही प्रसिद्ध संगीतकार बॉब डिलन को इस साल का नोबेल साहित्य पुरस्कार देने को लेकर बहस कर रहे हों लेकिन जामिया मिल्लिया इस्लामिया में डिलन को एक साहित्यकार के तौर पर पहले ही पहचान मिली हुई थी. विश्वविद्यालय में साहित्य के पाठ्यक्रम में उनके गाने कविताओं के तौर पर लंबे समय से पढ़ाए जा रहे हैं.

विश्वविद्यालय ने 2011 में एमए अंग्रेजी पाठ्यक्रम में डिलन का 'ब्लोइन इन दि विंड' गाना शामिल किया गया था. इसे कविता खंड 'फ्रॉम दि विक्टोरियन एज टू कंटेपररी टाइम्स' में शामिल किया गया जो अंग्रेजी साहित्य के छात्रों के लिए एक अनिवार्य विषय है. डिलन के साथ एमए छात्रों को रॉबर्ट ब्राउनिंग, टेड ह्यूज और डिलन थॉमस की कविताएं पढ़ाई जाती हैं.

हालांकि जामिया ऐसा अकेला विश्वविद्यालय नहीं है, जहां डिलन की रचनाएं साहित्य के तौर पर पढ़ाई जा रही हैं. कोलकाता के जाधवपुर विश्वविद्यालय के स्नातक के पाठ्यक्रम में भी उनके कुछ गाने शामिल हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com