यहां सिर्फ 3000 रुपये में मिलेगी मेडिकल, इंजीनियरिंग परीक्षाओं की कोचिंग

यहां सिर्फ 3000 रुपये में मिलेगी मेडिकल, इंजीनियरिंग परीक्षाओं की कोचिंग

कश्मीर के छात्रों को तोहफा

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर राज्य स्कूली शिक्षा बोर्ड (जेकेबीओएसई) ने मेडिकल और इंजीनियरिंग कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की मदद के लिए पहली बार 45 दिनों का कोचिंग कार्यक्रम शुरू किया है।

जेकेबीओएसई के अध्यक्ष प्रोफेसर जहूर अहमद चट्ट ने बताया, ‘‘कक्षा 12 वीं पास छात्रों के लिए कार्यक्रम की कार्यप्रणाली अन्य (निजी) कोचिंग संस्थानों से अलग होगी और कोचिंग के लिए सबसे अनुभवी फैकल्टी सदस्यों की सेवा ली जा रही है।’’ यहां लाल मंडी में कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद प्रोफेसर चट्ट ने बताया कि ‘पहले आओ पहले पाओ’ की तर्ज पर कश्मीर डिविजन के विभिन्न जिलों से ऑनलाइन प्रक्रियाओं के तहत 75 छात्रों का चयन किया गया है।

उन्होंने बताया कि कोचिंग के लिए सभी छात्रों को 3,000 रुपये का भुगतान करना होगा।

चट्ट ने कहा कि केवल कोर्सेज आधारित पढ़ाई नहीं करायी जाएगी बल्कि कार्यक्रम से छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षाओं के दौरान समय प्रबंधन के बारे में भी मदद मिलेगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इस कार्यक्रम की सफलता छात्रों और संकाय के बीच सहयोग पर निर्भर करेगा।’’