हरियाणा: ‘फर्जी तकनीकी कॉलेजों’ के नाम आए सामने, रहें सावधान

हरियाणा: ‘फर्जी तकनीकी कॉलेजों’ के नाम आए सामने, रहें सावधान

प्रतीकात्‍मक चित्र

कई बार देखने में आता है कि छात्र किसी कॉलेज से डिग्री या डिप्‍लोमा कर लेते हैं और उसके बाद उन्‍हें पता चलता है कि वह कॉलेज अमान्‍य या फर्जी थी. ऐसी स्थिति में पढ़ाई और समय का नुकसान बड़ा साबित होता है. छात्रों की इस स्थिति का सामना न करना पड़े इस दिशा में हरियाणा सरकार ने कदम उठाया है.

अगर-अलग पाठ्यक्रमों में डिप्लोमा और डिग्रियों की पेशकश कर विद्यार्थियों के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले फर्जी तकनीकी कॉलेजों पर लगाम लगाने के लिए हरियाणा सरकार ने एक वेबसाइट पर ऐसे शैक्षणिक संस्थानों के नाम उजागर किए हैं और इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए हैं.
 

तकनीकी शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन तकनीकी शिक्षा संस्थानों की एक सूची एआईसीटीई की वेबसाइट पर डाली गई है, जो अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद यानी एआईसीटीई से ‘मान्यता प्राप्त नहीं’ हैं.

इसी तरह, ‘फर्जी विश्वविद्यालयों’ की एक सूची विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की वेबसाइट यूजीसी डॉट एसी डॉट इन पर ‘फॉर स्टूडेंट्स’, ‘फेक-युनिवर्सिटीज’ सब-लिंक में उपलब्ध है.

इनपुट भाषा से.

यहां पढ़ें करियर से जुड़ी और खबरें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें